नई दिल्ली, (ख.सं.)। त्रिलोकपुरी वार्ड से निगम पार्षद सरोज सिंह 6 लाख रुपये की लागत से त्रिलोक पुरी के 32 वे 33 ब्लॉक के शिव मंदिर 28-29 के रोड पर हाई मास लाइट लगवाई जा रही है। डार्क एरिया होने के कारण 28 ब्लॉक जोकि काफी समय से अंधेरे में था वहां पर भी हाई मास लगवाई जा रही है आए दिन अंधेरी की समस्या को लेकर शिकायतें आ रही थी लोगों की मांग पर वार्ड 3 ई में नई हाई मास लाइटें लगवाए जा रही हैं यह बात हमारे संवाददाता से संक्षिप्त बातचीत में खबर संग्रह को पार्षद सरोज सिंह ने कही पार्षद ने बताया कि अंधेरी की समस्या को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही थी रात में सड़क पर आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लोगों की समस्या को देखते हुए जॉन की बैठक में मुद्दे को रखा गया निगम ने लोगों की समस्या को देखते हुए वार्ड में 6 लाख “रुपये की लागत से हाईमास लाइट लग रही है साथ ही उन्होंने बताया इसी कड़ी में हमने चिल्ला गांव के अंदर बी लाइटें लगवाई हैं जो आप लोगों को काफी सुकून दे रही है वहां पर अंधेरी की समस्या का समाधान हुआ है हम अपने वार्ड में जितना हो सकता है। इतनी सुविधा देने के लिए तत्पर हैं।
सरोज सिंह ने बताया कि माननीय सांसद महेश गिरी जी के फंड से 35 ब्लॉक के पार्क में ओपन जिम का भी लगाने का प्रावधान है आप हमारे वार्ड में कुल 4 ओपन जिम हो जाएंगे जोकि और वार्डों से अधिक है लोगों की स्वास्थ्य के लिए जिम लगाए जा रहे हैं हमारा प्रयास यही रहता है कि हमारे वार्ड के लोगों को बेहतर सेवाएं दे आपका पार्षद आपके द्वार इस कड़ी में हमने लोगों को साथ लेकर उनकी समस्याएं सुनी और वहीं पर निगम अधिकारियों को बुलाकर उनका समाधान करने की कोशिश करते हैं। हमारे लोकप्रिय सांसद श्री महेश गिरी जी समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं और साथ में कोई भी समस्या क्षेत्र की उसका समाधान करने में हर संभव मदद करते हैं उन्हीं के आग्रह पर लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए ओपन जिम खेलकूद प्रतियोगिताएं पार्को का सौंदर्गीकरण वे अन्य कई कार्यक्रम हम करते आ रहे इसी कड़ी में पिछले दिनों हमने एक स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया था जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया कैंसर की मुफ्त जांच की गई हम निगमों के स्कूलों के अंदर जाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी हमारी नजर है। हमने अपने वार्ड में लोगों को और कैसे बेहतर सेवा दे सकें इसके लिए आपका पार्षद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से जानकारियां लेकर और बेहतर काम करने का प्रयत्न करते हैं। हमने स्थानीय निवासियों के लिए पार्को में बैठने के लिए बैंच लगवाई और भी अन्य कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं।
टिप्पणियाँ