पूर्वी दिल्ली ': भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक (एफएसएसएआइ) की ओर से स्वस्थ भारत साइकिल यात्रा निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छ भोजन के प्रति जागरूक किया गया । इस यात्रा के माध्यम से नमक, चीनी और तेल का कम इस्तेमाल करने का नारा दिया गया। स्वस्थ भारत यात्रा की शुरुआत अक्टूबर में लेह लद्दाख से हुई, वहां से 25 युवा साइकिल चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरे। इन साइकिल सवारों के पीछे- पीछे गाड़ियां भी चल रही थीं, जिन पर लगे स्क्रीन के माध्यम से लोगों को साफ भोजन व स्वस्थ शरीर के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्म दिखाई गई, जिसमें यह संदेश दिया गया कि कभी भी अखबार में पैक खाद्य सामग्री नहीं खानी चाहिए। प्लास्टिक के बर्तन में गर्म चीजें नहीं खानी चाहिए। तेल का इस्तेमाल दो से अधिक बार नहीं करना चाहिए।......प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए पूर्वी दिल्ली एस डी एम अजय अरोड़ा पहुंची, जहां इस यात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
टिप्पणियाँ