बीजेपी को जैसे उप-चुनाव में हराया था, वैसे ही लोकसभा चुनाव में हराएंगे: मायावती
नई दिल्ली( ख.स) मायावती ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेईमानी से सत्ता हासिल की थी. उन्होंने कहा, "जैसे हमने मिलकर उपचुनावों में बीजेपी को हराया है, उसी तरह हम आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे."
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा-बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है. शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रिमो मायावती ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान किया. यूपी की 80 सीटों में से दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. 2 सीटें कांग्रेस और 2 सीटें अन्य दलों के लिए छोड़ी गई हैं.
इस दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेईमानी से सत्ता हासिल की थी. उन्होंने कहा, "जैसे हमने मिलकर उपचुनावों में बीजेपी को हराया है, उसी तरह हम आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे."
इसी के साथ मायावती ने ईवीएम और राम मंदिर को लेकर भी अपना डर जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने EVM और राम मंदिर को लेकर चाल नहीं चली तो हमारा गठबंधन बीजेपी को सत्ता में आने से रोक देगा.
मायावती के साथ-साथ अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, " पूरे देश में अराजकता का माहौल है. प्रदेश में भूखमरी और गरीबी चरम पर है. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. बीजेपी ने समाज को नाम पर बांटा. बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है. हमारे गठबंधन से बीजेपी के अन्याय और अत्याचार का अंत होगा."
बता दें कि इस दौरान मायावती ने ये भी साफ किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन 2022 के चुनाव में Akभी रहेगा. उन्होंने कहा कि 2019 में इस गठबंधन से नए राजनीतिक क्रांति का संदेश निकलेगा.
टिप्पणियाँ