बीजेपी शासन में कई ऐतिहासिक विकासकार्य व विदेशो मे भारत की छवि उज्वल :राजकुमार सिंह मान पूर्वी दिल्ली, (ख.सं.)। भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता संघर्षशील जुझारू ईमानदार छवि रखने वाले प्रमुख समाजसेवी के राजकुमार सिंह मान ने बताया की भाजपा के शासन काल में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए जो पिछली सरकारें नहीं कर पाई। भाजपा सरकार ने करके दिखाया है ऐसे कई महत्वपूर्ण फैसले हैं जो जन कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं अपनी को जारी रखते हुए राजकुमार सिंह मान बताया भाजपा शासनकाल में देश में जितने कार्य हुए हैं अथवा होने जा रहे उसने पहले कभी नहीं हुए। बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्य चल हैं। उन्होंने कहा आर्थिक क्षेत्र हो सामाजिक क्षेत्र हो या विदेशी नीति हो सभी क्षेत्रों में सरकार ईमानदारी से काम रही है साथ ही बताया कि रेलवे ने विकास की गति पकड़ी है। सामाजिक सरोकार रखते हुए तीन तलाक मुद्दे पर सरकार ने पहलकर उसका समाधान निकाला है मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिल सके उनके अधिकारों के लिए सरकार की अहम भूमिका रही अब तक सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा लाखों दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर लाभ पहुंचाया है। आज कई दिव्यांगजन उपकरणों से लाभान्वित होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं इसी कड़ी में अपनी बात को जारी रखते हैं राजकुमार सिंह मान ने बताया कि हमारे युग पुरुष भारत के महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश विदेश भारत का मान बढ़ाया देश में विकास कार्यों को जो गति मिली है वह पिछली सरकारें नही दे पायें! बताया कि जम्मू कश्मीर की समस्याओं पर भाजपा सरकार समाधान के लिए कड़े फैसले लिए केंद्र सरकार सैनिकों के जवानों को आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए आदेश देकर हर भारतीय का गौरव बढ़ाया साथ ही नक्सलवाद पर भी अंकुश लगा है आज सरकार कि संसार में अलग पहचान बनी है यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देन है केंद्र सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं में युवाओं को रोजगार दिया
बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय
बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय जयपुर (ख.सं.)। जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी। हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...
टिप्पणियाँ