हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्रवेश द्वारजनता को समर्पित: डॉ मनोज राजोरिया
करौली–धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्रवेश द्वार, यात्री प्रतिक्षालय एवं नये टिकिट काउण्टर व अन्य यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया । इस कार्यक्रम में उनके साथ एडीआरएम कोटा श्री विनित पण्ड्या , सीनीयर डीईएम कोटा श्री विजय प्रकाश एवं मनोज गर्ग , हिण्डौन सिटी स्टेशन अधीक्षक अशोक शर्मा आदि रेलवे अधिकारियों के अतिरिक्त करौली जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं हिण्डौन सिटी के आमजन उपस्थित रहे ।
लोकार्पण से पूर्व सांसद डा. मनोज राजोरिया जी एवं अय भाजपा कार्यकत्तओं एवं रेल अधिकारियों द्वारा ईश्वर की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र में सुख शांति के लिए प्रार्थना की । इस दौरान स्टेशन पर किये गये विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में मीडिया से प्रेस वार्ता की । कार्यक्रम में जनता में भारी उत्साह देखने को मिला ।
टिप्पणियाँ