होम्योपैथी में है असाध्य जटिल रोगों का सफल इलाज-डॉ डीसीप्रजापति
पूर्वी दिल्ली (ख.स.) भारतीय होम्योपैथी पैनल द्वारा अध्यक्ष डॉ डीसीप्रजापति की अध्यक्षता में विशाल सेमिनार कार्यक्रम दिल्ली के बी0 आर0 सूर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में सम्पन्न हुआ जिसमें 102 होम्योपैथी के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया इस ज्ञानवर्धक सेमिनार में डॉ डीडी विचित्र जी,डॉ आर कांत जी, डॉ बी डी अवस्थी जी ने अलग अलग विषयो पर लाभदायक जानकारी दी उन्होंने बताया कि होम्योपैथी की दवाईयों किस प्रकार जड़ से रोगों का समूल नष्ठ कर सकते है।
डॉ डीसीप्रजापति ने बताया होम्योपैथी की दवाई का चयन करना कठिन हो सकता है,किंतु ये एक सफल इलाज है उन्होंने बताया कि आज एड्स,केंसर,मिर्गी, जन्मजात रोग,दिमागी रोग,सफेद दाग,सोरायसिस जैसे जटिल रोग होम्योपैथी से ही खत्म होते है ये पेथी जीवनी शक्ति को जाग्रत करती है। इस अवसर पर एच एम ए की दिल्ली अध्यक्ष डॉ यशिका अरोरा ने बताया कि अब भारत की होम्योपैथी विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही है अब जरूरत बन गयी है ऐसी पेथी की इस का विस्तार जनमानस के कल्याण और जरूरी हो गया है!
डॉ कंवल नैन ने बताया कि सरकार को और अधिक कॉलेज,हस्पताल खोलकर होम्योपैथी के चिकित्सकों को और अधिक रोजगार के अवसर देने चाहिए, डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि सभी राज्य सरकार होम्योपैथी को अपनाकर अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा बनाये तो उन्हें कम खर्च में स्वस्थ्य समाज मिलेगा। इस अवसर पर बी जैन की तरफ से सेमिनार सर्टिफिकेट चिकित्सको को प्रदान किया गया वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष भार्गव,(नीदरलैंड) डॉ रामरतन प्रसाद (झारखंड) डॉ धनंजय देशमुख (महाराष्ट्र) से इस सेमिनार में शिरकत करने आये उन्होंने सरकार से होम्योपैथी चिकित्सको के लिए अधिक रोजगार की मांग की। डॉ राम रानावत, डॉ निधि सक्सेना,डॉ हिमानी गुप्ता,डॉ दिनेश जसूजा, डॉ राजेश कुमार ,डॉ वी सी शुक्ला जी ने स्वास्थ्य मंत्री से होम्योपैथी में आ रहे गतिरोध के लिए सहायता की मांग की।
डॉ डीसीप्रजापति ने बताया कि जल्द ही इंडिया गेट पर रन फ़ॉर होम्योपैथी पर एक दौड़ का आयोजन 7 अप्रैल को किया जाएगा ।
टिप्पणियाँ