जहां-जहां शिक्षा का प्रचार हुआ समाज तेजी से आगे बढ़ा : प्रभा मोंगिया
पूर्वी दिल्ली, (ख.सं.)। समाज द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य के समाज में बेटे-बेटियों को पढ़ाएं, समाज तरक्की करेगा। जहां-जहां शिक्षा का प्रचार तेजी से हुआ है समाज तेजी आगे बढ़ रहा है। जितना पढ़ेगा समाज उतना बढ़ेगा। बेटियों को पढ़ने के अवसर दें। सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
योजना तहत गरीब प्रतिभावान छात्र मेडिकल और इंजीनिरिंग की पढ़ाई अब आसानी से कर अपना सपना साकार कर सकेगें। इस आशय के उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि इस तरह शिक्षा के कार्यक्रम शामिल होने अवसर मिलता है । गतवर्ष अनेक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला था। इस अवसर पर समाज के लोगों से आव्हान किया कि समाज कल्याण फण्ड बनायें जिसमें गरीबों के इलाज और प्रतिभावान बच्चों को पढ़ने के लिए मदद दी जायें। उन्होंने समाज द्वारा बनवाये जा रहे अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रम के लिए राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर गरिमामय श्रीमती छात्र प्रभा मोंगिया ने कहा आज के इस शुभ अवसर पर समाज कर के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य के लिए बधाई दी। उद्गार उन्होंने कहा सभी की भागीदारी से ही देश में शिक्षा का विस्तार हो,हम अपनी बेटियों को और कुछ नही तो शिक्षा । का उपहार तो दे ही सकते है।
टिप्पणियाँ