एनएचपीसी में नव वर्ष 2019 केअवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
राजेश कुंदरा
फरीदाबाद (ख.स.) एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी द्वारा नव वर्ष 2019 के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 01.01.2019 को एनएचपीसी कार्यालय परिसर,फरीदाबाद में किया गया । इस अवसर पर एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी ने नव वर्ष 2019 के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एनएचपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 2018 के दौरान एनएचपीसी की कुछ मुख्य उपलब्धियों में जम्मू-कश्मीर में 330 मेगावाट के किशनगंगा पावर स्टेशन की कमीशनिंग, तमिलनाडु में 50मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की कमीशनिंग एवं हिमाचल प्रदेश में पार्ट लोड पर पार्बती- II जलविद्युत परियोजना की 2 इकाइयों की कमीशनिंग शामिल हैं । श्री जोशी ने यह भी बताया कि एनएचपीसी को 449 मेगावाट की डुग्गर जलविद्युत परियोजना आवंटित की गई है।
इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कथक केंद्र, नई दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतीकरण था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।
टिप्पणियाँ