सांसद मनोज राजोरिया ने की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात (ख.स)। करौली–धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केन्द्रीय पर्यटन स्वतंत्र प्रभार) श्री के.जे. एल्फोन्स के कार्यालय में जाकर उनसे भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र के मचकुण्ड जिला धौलपुर एवं करौली जिले के श्री मदन मोहन जी मंदिर को कृष्णा सर्किट में हेतु अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि दोनों ही धार्मिक स्थल पूर्वी राजस्थान में कृष्णा भक्तों के है। इनको कृष्णा सर्किट में सम्मलित करने से यहॉ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के उपलब्ध होंगे जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय
बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय जयपुर (ख.सं.)। जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी। हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...
टिप्पणियाँ