मयूर विहार थाने में लगाया किरायेदारों के सत्यापन का शिविर
इलाके मे शान्ति व्यवसाथ कायम रखने मे पुलिस का सहयोग करें निवासी :थानाध्यक मनोज शर्मा
पूर्वी दिल्ली (ख. स.) गणतंत्र दिवस नजदीक होने के चलते दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इसके मद्देनजर मयूर विहार थाने में पुलिस ने किरायेदारों के लिए सत्यापन शिविर लगाया। इसमें मुख्य रूप से एसीपी शोभित डी. सक्सेना मौजूद रहे। मयूर विहार थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है।
हर किरायेदार के लिए अपना सत्यापन करवाना जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति अपना मकान या दूसरी संपत्ति किसी को किराये पर देता है तो उससे पहले पुलिस से उसे सत्यापन करवाना चाहिए। हो सकता है वह व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किराये पर रहने आया हो। एसीपी ने कहा कि पुलिस हर कदम पर आम जनता के साथ खड़ी है, जनता पुलिस की आंख और कान होती है। जनता की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपराध कम करने में पुलिस का पूरा सहयोग करे। उन्होंने कहा कि किरायेदार रखने से पहले पुलिस का सत्यापन करवाना जरूरी है, जो लोग इसे जरूरी नहीं समझते वह क्षेत्र और देश के लिए खतरा पैदा करते हैं। शिविर में इंस्पेक्टर राजेंद्र कसाना, अमन कमेटी के चेयरमैन रवि सक्सेना, पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट आर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर, पुलिस मित्र पिंकी त्यागी,मास्टर विनोद कुमार,लज़्जा कौर,सुनीता नौशाद,अशोक पटेल, संतोष पटेल, आकाश कुमार, सहित कई लोग मौजूद रहे। ने में लगाया किरायेदारों के सत्यापन का शिविर -
टिप्पणियाँ