नवनिर्वाचित बैरवा विधायकों का सम्मान समारोह
जयपुर (ख.सं.)। प्रांतीय बैरवा प्रगति संस्थान संस्था की ओर से कृष्णा पैराडाइस गार्डन, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर जयपुर पर सम्मान समारोह किया कार्यक्रम में श्री प्रशांत बैरवा विधायक निवाई–पीपलू का सम्मान किया गया।
आयोजित समारोह के दौरान विधायक श्री प्रशांत बैरवा द्वारा राहुल बैरवा को अग्रामी सात सम्मिट (सर्वोच्च शिखर हर महादीप का) अभियान के लिये शुभकामनाएं और तीय वैवा प्रगर भारतीय झंडा प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष महेश ध्वनियां एवम अथितियों द्वारा बैरवा युवक यवती परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
टिप्पणियाँ