चेतन शैरी नई दिल्ली (ख.सं.)।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केंद्रीय कार्यालय में पार्टी महासचिव और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक भी थे।
तीनों नेताओं ने लगभग 15 मिनट बैठ कर के देश के कई मसलों पर पार्टी की राय के विषय में बातचीत की। श्री रावत ने बधाई देते हुए श्री गहलोत को कहा कि राजस्थान में उत्तराखंड के लोगों की भी बहुत बड़ी मात्रा है । जिनकी वजह से मैं वहां चुनाव प्रचार में गया और मैंने वहां सफल रैलियां पहाड़ के लोगों के साथ मिलकर की। और उन सभी सीटों पर जहां-जहां पार्टी की ओर से मेरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी वे सभी सीटों पर कांग्रेस विजय हुई।
इस अवसर पर मुकुल वासनिक ने हरीश रावत की तारीफ करते हुए कहा आप तो पूरे देश में घूम घूम कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करते हैं लगभग हर प्रदेश में आप लोग हैं । जो पार्टी को सहायता करते हैं । वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हरीश रावत को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने मेरी मदद पहले गुजरात में की ।
टिप्पणियाँ