राजीव गांधी अस्पताल में कई सुविधाओं की शुरुआत
पूर्वी दिल्ली (ख.सं.)। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में कई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, स्वास्थ्य सचिव संजीव खिरवार के साथ अस्पताल के मुख्यचिकित्सा अधिकारी बी.एल शेरवाल मौजूद रहे। अस्पताल में मरीजों के लिए 200 बेड, सिटी स्कैन मशीन, डिजिटल एक्स-रे व कैथ लैब शामिल हैं। अस्पताल में इन सभी सुविधाओं के शुरू होने से अस्पताल में आने वाले कि मरीजों को काफी सुविधा होगी। इस होना मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेड जितनी सुविधाओं की इस अस्पताल में शुरुआत हो गई है। उससे यह अस्पताल नंबर 10 से नंबर 2 में आ जाएगा। यहां की सुविधाओं से मरीज काफी खुश हैं। उन्होंने चिकित्सक, अस्पताल स्टाफ और मरीजों के बीच मधुर संबंधों की वकालत करते हुए कहा कि अब यहां डांस रूम बनवाया जाए जहां स्टाफ व मरीज भी डांस योग और ध्यान कर सकें। इसी तरह यहां जिम और फिजियोथैरेपी सेंटर चिकित्सकों बनाने की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर तनाव नहीं होना चाहिए। मरीज को उतनी ही देर विधान बेड पर रहने दिया जाए, जितनी इनमें जरूरत है। उन्होंने सी-वर्लड फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि एक डॉक्टर कैंसर होने के बाद भी 20 साल तक जीवित रहे। उन्होंने अस्पताल के वार्ड में स्टाफ व मरीजों के बीच डांस के वीडियो के बारे में बताया। बात स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल से भी संगीत की ध्वनि आनी चाहिए। ऐसा होने पर तीमारदारों व चिकित्सकों के बीच मारपीट की घटनाएं नहीं होंगी। इस अवसर पर राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि मेरी विधान सभा में करीब 7 अस्पताल है। इनमें राजीव गांधी कैंसर अस्पताल भी । इस अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए मशीने भी कम थी और स्टाफ की भी समस्या थी। लेकिन आज मशीनों की कमी तो पूरी गई और स्टाफ भी जल्द मुहैया हो जायेगा। इसके लिए मुख्य सचिव से बात हो गई है।
टिप्पणियाँ