शाहदरा में लगा हेल्थ मेला ,
पूर्वी दिल्ली(ख.सं.)। भारतीय पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा .सी प्रजापति सहसंयोजक दिल्ली व डॉ. रामराणावत संयोजक शाहदरा की अगुवाई में विशाल हेल्थ मेला शाहदरा ज्वाला नगर के अम्बेडकर पार्क में गया जिसमें 753 रोगियों की जाँच दवाई दी हेल्थ मेला में कोलेस्टोरोल, H6% (हीमोग्लोबिन) शूगर, थायरायड के टेस्ट फ्री, अल्ट्रासाऊंड RE stone clinic द्वारा फ्री के साथ ऐलोपैथी होम्योपैथी, आयुर्वेद, एक्यू प्रैशर, आँख जाँच व चश्मा, दाँत जाँच के साथ दवाई की व्यवस्था की गई
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. डी.सी. प्रजापति ने मुहल्ला क्लीनिक को फेल बताया व कहा कि दिल्ली की सरकार ने मोदी जी की आयुष्मान योजना को दिल्ली में पारित नहीं कियाइस योजना एक बहुत बड़े वर्ग को चिकित्सा लाभ मिलता। इस अवसर दिल्ली चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र रुहेला निगम पार्ष अंजू कमलकांत, निगम पार्षद संजय गोयल, पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह शंटी, जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. इकबाल अहमद, डॉ.संजीव कुमार, डॉ. तुलसी राणावत, डॉ. के.के. मिश्रा, डॉ.दिनेश जसूजा, डॉ. बी.डी.खान, डॉ. अखिलेश कौशिक ने आकर चिकित्सकों का उत्साह बढ़ाया।
टिप्पणियाँ