सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने साठ लाख की लूट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने साठ लाख की लूट में सात को किया गिरफ्तार


हिमांशु कुंदरा


नई दिल्ली, (ख.सं.)। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने वेलकम इलाके में ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी से हुई 60 लाख की लूट मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक चौहान 36 साल, जितेंद्र 25 साल, सोनू वर्मा 42 साल, किशोर विश्वकर्मा और शेट्टी 43 साल, प्रदीप कुमार 26 साल, नीतू 35 साल और अशोक 45 साल के रूप में हुई है। चार बदमाश उत्तर-प्रदेश गाजियाबाद, दो दिल्ली और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास लूट की रकम के 11 लाख 20 हजार रुपये के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के अलावा तीन पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि वारदात में शामिल राम उर्फ लंबू नामक एक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गत 26 दिसंबर को वेलकम इलाके में ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी अमित और पंकज त्यागी के साथ लूट की वारदात हुई थी दोनों शाम में मार्केट से नकदी एकत्र करके छज्जूपुर इलाके में रहने वाले ट्रेडिंग कंपनी के मालिक गौरव के पास जा रहे थे। जब कार में बाबरपुर पहुंचे तो अचानक बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग लट लिया। जांच में पता चला कि लूटे गाए बैग में 60 लाख रुपये थे। इस मामले को सुलझाने के लिए वेलकम थाना के अलावा स्पेशल स्टाफ आपको भी लगाया गया। एसीपी भजनपुरा गजेंद्र सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर बिनय यादव, एसआई अरुण सिंधु, रवि, एएसआई सतीश राणा, कांस्टेबल अनुज व अन्य की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली तो आरोपियों का सुराग मिला। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की लूट की पूरी साजिश प्रदीप कुमार मोनू, सोनू वर्मा और दीपक ने रची थीप्रदीप पंडित कारोबारी के भाई के यहां कलेक्शन एजेंट की नौकरी करता था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...