भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय समारोह
नेपाल के पूर्व राजदूत विष्णु हरि जी दंबग आईपीएस पंकज चौधरी ने लिया भाग
जयपुर (ख. स.),समाचार भारत-नेपाल सांस्कृतिक मिलन व भाईचारे पर आधारित कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व राजदूत विद्वान विष्णुहरि नेपाल मुख्य अतिथि व प्रेरणास्रोत अतिथि दंबग आईपीएस पंकज चौधरी ने समारोह में संबोधित किया।आईपीएस पंकज चौधरी ने वर्ष 1997 की अपनी नेपाल यात्रा का वर्णन करते हुये बताया कि यात्रा के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा कि किसी अन्य देश में गये हों ।नेपाल के लोगों ने सदैव भारत के साथ अचछे रिश्ते निभायें है ,हिंदीं भाषा का प्रचार व प्रसार किया है।
टिप्पणियाँ