दिल्ली पुलिस युवा प्रोजेक्ट के साथ होम्योपैथी की चिकित्सा व काउंसलिंग
पूर्वी दिल्ली (ख. स.) दिल्ली पुलिस युवा प्रोजेक्ट के साथ मिलकर सुधा अय्यर के सहयोग से दिल्ली के त्रिलोक पुरी में नशे के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें नशे के प्रकार,नशा कैसे खत्म करे,उनके लक्षण,उनका निदान डॉ डीसीप्रजापति, डॉ अक्षिता गुप्ता ने नवयुवकों व घर की आयी सेकडो महिलाओं को जागरूक किया
डॉ प्रजापति ने बताया कि हम फ्री में होम्योपैथी की चिकित्सा व काउंसलिंग देंगे,डॉ अक्षिता गुप्ता ने नवयुवको को नशे के घातक परिणाम व उनसे बचाव बताये,सुधा अय्यर जी ने नशे के आदी युवकों के लक्षण बताये,2 युवकों ने आगे आकर नशा छोड़ने की पेशकश भी की आज के जागरूकता शिविर में बहुत सारी महिलाओं व नवयुवकों ने शिरकत करके शपथ ली कि हम क्षेत्र से नशा खत्म करके रहेंगे इस अवसर पर मयूर विहार पुलिस स्टेशन से डॉ खान,श्री नरेश जी व कई अधिकारियों ने भाग लिया
भारतीय होम्योपैथी पैनल
टिप्पणियाँ