एसबीआई ने चलाया स्वच्छता अभियान
नई दिल्ली(ख. स.)। एसबीआई द्वारा 16 से 31 जनवरी के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के क्रम में दिल्ली मंडल के स्टाफ सदस्यों की ओर से दिनांक 29 जनवरी 2019 को करोल बाग के देवनगर झुग्गी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत इस क्षेत्र में सफाई करने एवं अन्य लोगों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने हेतु एस.बीआई. दिल्ली मण्डल के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय - परिचालन) सत्यप्रकाश एवं मंडल विकास अधिकारी प्रशांत कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एस.बी.आई. दिल्ली मंडल के 100 से अधिक स्टाफ सदस्यों ने पूरे क्षेत्र में सफाई की।
बैंक की तरफ से यहा के ताोिं के जा की = = आने-जाने के रास्ते की मरम्मत कराई गई। देवनगर क्षेत्र में मौजूद अन्य लोगों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं बैंक की इस पहल की सराहना की स्वयं सेवा संस्थान आश्रय अधिकार अभियान के स्वयं सेवकों ने भी एस.बीआई. द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर सहयोग दिया।
टिप्पणियाँ