कांग्रेस की सरकारों ने किसानों का कर्जा माफ करके दिखा दिया : राहुल गांधी
नई दिल्ली (ख स.) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं, भाईयों और बहनों, प्रेस के हमारे मित्रों आप सबका यहाँ दिल से बहुत-बहुत स्वागत। श्री गांधी ने कहा कि बिहार की कांग्रेस पार्टी की यूनिट को बधाई देना चाहता हूँ कि आपने एक ऐतिहासिक रैली, जबरदस्त ऐतिहासिक रैली बिहार में करके दिखा दी और एक साथ मिलकर आपने ये काम किया। कांग्रेस पार्टी एक है और मैं हमारे हर कार्यकर्ता को, हर नेता को और गठबंधन के हमारे सब नेताओं को दिल से धन्यवाद करता हूँ।
बिहार में अब विपक्ष की सरकार आने वाली है, सब लोग मिलकर बिहार से भाजपा और नीतीश को हटाने जा रहे हैं। ज्यादा समय नहीं बचा है। इसके गहरे कारण हैं, बड़े-बड़े वायदे किए, जहाँ जाते हैं मोदी, कोई न कोई वायदा कर जाते हैं, नीतीश की भी यही आदत है। मैं उदाहरण देना चाहता हूँ, कुछ दिन पहले, पार्लियामेंट हाउस में बजट में बड़ा अनाउंसमेंट का दावा किया गया, भाजपा के नेताओं ने कहा, ऐतिहासिक निर्णय लिया है और धड़ा-धड़, धड़ा-धड़, धड़ा-धड़, धड़ा-धड़, पांच मिनट उन्होंने ताली बजाई, किसानों के लिए ऐतिहासिक काम की बात की। मोदी यूँ ताली बजा रहे थे। पता है क्या ऐतिहासिक काम किया? हिंदुस्तान के किसानों को 17 रुपए प्रतिदिन के दिए, किसान के परिवार के व्यक्ति को साढ़े तीन रुपए प्रतिदिन के हिसाब से नरेन्द्र मोदी की सरकार देती है और धड़ा-धड़, दिया : राहुल गांधी धड़ा-धड़, धड़ा-धड़ पूरी भाजपा पार्लियामेंट हाउस में ताली बजाती है। अनिल अंबानी को, एक व्यक्ति को, आप 30 हजार करोड़ रुपए देते हो, नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को 30 हजार करोड़ रुपए देते हो, विजय माल्या को 10 हजार करोड़ रुपए देते हो और हिंदुस्तान के किसान के परिवार को साढे तीन रुपए प्रतिदिन देते हो और फिर ताली बजाते हो कि हाँ हमने बहुत बड़ा काम किया, श्री मोदी मुस्कुराते हैं। श्री मोदी खड़े होते हैं, कहते हैं, कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। 15 लाख रुपया आपको मिलेगा हर व्यक्ति को 15 लाख रुपया मिलेगा, मिल गया? है
टिप्पणियाँ