सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

करोड़पति बनाता है कुंडली का विष्णु योग

करोड़पति बनाता है कुंडली का विष्णु योग


चंदरकिरण गुप्ता


जातक की जन्मकुंडली में उसके जीवन का सम्पूर्ण विवरण निहित होता है। जन्मकुंडली का अध्ययन करके यह बताया जा सकता है कि जातक का जीवन दुःखमय व्यतीत होगा या सुखमय। कुंडली में अनेक प्रकार के योग होते हैं। यहां पर त्रिमूर्ति योग अर्थात् ब्रह्मा योग, विष्णुयोग तथा शिवयोग से संबंधित प्रमुख बातों की जानकारी दी जा रही है। जब बृहस्पति और शुक्र क्रमशः नवमेश तथा एकादशेश से केन्द्र में हों और बुध भी लग्नेश या दशमेश से केन्द्र में रहता है तो जातक की कुंडली में ब्रह्मायोग बनता है। यह योग मेष लग्न वालों की कुंडली में नहीं बन सकता क्योंकि उस कुंडली में बृहस्पति स्वयं नवम भाव में नहीं हो सकता। इसी प्रकार कर्क लग्न वालों की कुंडली में भी यह योग नहीं बनता क्योंकि नवमेश तथा एकादशेश क्रमशः बृहस्पति व शुक्र होते हैं। इसी कारण दोनों स्वयं केन्द्र में नहीं बन सकते।


कन्या एवं धनु लग्न वालों की कुंडली में भी यह योग नहीं बनता। इस प्रकार यह स्पष्ट है कि 'ब्रह्मायोग मेष, कर्क, कन्या एवं धनु लगन वाले जातकों को छोड़कर बाकी सभी लग्नों में इसका निर्माण हो सकता है। जिस किसी भी जातक की जन्मकुंडली में ब्रह्मायोग होता है,उसे विद्वान एवं धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता। जिस स्त्री या पुरूष की कुंडली में यह योग होता है तो वह धन धान्य से पूर्ण, श्रेष्ठ विद्वान एवं विश्व में ख्याति पाने वाला होता हैवह सदैव धार्मिक एवं सत्कार्यों में लगा रहता है। ब्रह्मायोग वाले जातक का गु 2 धन्: शत्रु भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते। कुण्डली में नवम भाव का स्वामी जिस नवमांश में हो तथा उसका स्वामी दसमेश एवं नवमेश के साथ दूसरे भाव में स्थित हो तो उस कुण्डली में 'विष्णुयोग बनता है। नवमेश का नवमांश अधि. पति,दसमेश या नवमेश से युति बनाये या तीनों द्वितीयभाव में हों तो कुंडली यह योग बनता है। जिस जातक स्त्री, पुरूष की जन्मकुंडली में विष्णुयोग बनता है, वह सुन्दर व बलवान होता है तथा भगवान विष्णु एवं भगवती लक्ष्मी की कृपा से वह युक्त होता है। यह जातक बहुत जावलालाम्पा के चुत चाता ही बुद्धिमान, वाकपटु होने के साथ-साथ सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं से युक्त रहता है। वह शतायु होकर बिना किसी रोग व्याधि के जीवन को बिताता है। विष्णुयोग का जातक करोड़पति अवश्य बनता है। जब किसी जातक की कुंडली में पंचमेश नवम् में हो, नमवेश दशम् में हो तथा दशमेश पंचम में हो तो उसकी कुण्डली में 'शिवयोग' बनता है। पंचमेश नवम् में होने के कारण ऐसा व्यक्ति धार्मिक होता है। उसे अंतर्दृष्टि प्राप्त होती हैवह भाग्यशाली होता है। दशमेश पंचम में होने के कारण उसमें निर्देशन की अच्छी क्षमता होती है। वह विपुल धन अर्जित करता है। उसमें समझने की गजब की क्षमता होती है। पंचमेश दशम में होने से व्यक्ति को विद्या भी खूब मिलती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...