सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या महागठबंधन तय करेगा देश की दिशा?

क्या महागठबंधन तय करेगा देश की दिशा?


नई दिल्ली (ख. स.) देश में जैसे-जैसे केन्द्र के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की रणनीति हर प्रदेश में तेजी से बदल रही है। छोटी पार्टियों और क्षेत्रीय दलों के एक मंच पर आने से मोदी व भाजपा में बेचैनी साफ देखी जा सकती है। जब से यूपी में बसपा और सपा के बीच गठबंधन हुआ है, तब से भाजपा नेताओं में काफी उथल-पुथल मची हुई है। इस गठबंधन में कांग्रेस भले ही साथ न आई हो लेकिन इससे उसके नेताओं के दिल में उदासी के बजाय खुशी ही अभी जो भी गठबंधन सामने आ रहे हैं उन सबका सामूहिक ध्येय एक ही है- किसी भी हाल में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को सत्ता से महरूम करें। इधर मोदी और शाह ने भी ठान लिया है कि जो दल उसके लिए हार का सबब बनने वाले हैं, उनके नेताओं को सरकारी मशीनरी के सहारे ठिकाने लगाया जाएउत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में 5 जनवरी को सीबीआई के जो छापें पड़वाए गए, वे भी इसी का एक हिस्सा फरार दिए जा रहे हैं।


काबिलेगौर हो कि सन 2012 से 2017 के बीच अखिलेश उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री थे और 2012 से 2013 तक खनन विभाग उन्हीं के पास था लेकिन जब मोदी ने सीबीआई का सहारा लेकर अखिलेश को डराने का काम किया तो अखिलेश ने साफ कह दियाकि हम डरने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री के पास अगर सीबीआई है तो हमारे पास जनता है। देखा जाए तो छापों की आंच ने सपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का मनोबल तोड़ने की बजाय बढ़ाया ही है। खास बात यह है कि जब से पीएम मोदी ने ऐसी हरकत की है तब से सपा और बसपा की गांठें गहरी होने लगीं हैं। अखिलेश पर सीबीआई दबाव की केन्द्र सरकार की नीति को देखते हुए साफ हो गया था कि देश के इस सबसे बड़े सूबे में 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर ही लड़ेंगी, मोदी के लिए सिरदर्द... उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया बल्कि पार्टी ने लिखित बयान भी जारी किया। इस बयान में बाकायदा ये लिखा किजैसे ही यह बात सामने आई कि सपा और बसपा के नेताओं की मुलाकात हुई है, भाजपा सरकार ने पुराने खनन केस में छापेमारी शुरू करवा दी है। यह राजनैतिक षडयंत्रा है। भाजपा, बसपा के खिलाफ भी पहले यह हथकंडा अपना चुकी है।चुनाव से ठीक पहले छोटे दलों के नेताओं को डराने की भाजपा की यह रणनीति सहयोगी साबित होगी या हानिकारक, यह तो अभी वक्त के गर्भ में है लेकिन इस तरह की हरकतों से यह तो साबित हो ही गया है कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह इन दलों की एकजुटता से डर तो गए हैं। इसमें भी कोई दो राय नहीं हैं कि ये छोटे दल अबकि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के लिए देखन में छोटे लगें, घाव करें गंभीर साबित होंगे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...