लघु ऋण वितरण समारोह में 200 कामकाजी महिलाओं को आर्थिक सहायता
पूर्वी दिल्ली (ख. स.) सिद्धोंमल चैरिटेबल ट्रस्ट व निगम पार्षद सरोज सिंह साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष एस सी मोर्चा मयूर विहार शेर सिंह के अथक प्रयासों से त्रिलोकपुरी धोबी घाट पर 200 स्वाभिमानी कामकाजी महिलाओं को चौपाल अंत्योदय के माध्यम से खुद का रोजगार करने के लिए हर महिला को लघु ऋण के अंतर्गत ₹15000 की आर्थिक सहायता दी गई इसकी पहल श्रीमती कमलादेवी जैन जी की पुण्य स्मृति में किया गया इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं ने इस पहल की खूब सराहना की इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में केवल एक ही बात पर जोर रखा वह बताया की इस छोटी सी पहल से अगर पुनर्वास कॉलोनियों की कामकाजी महिलाओं अपना छोटा सा कोई काम करती है तो वह अपने परिवार की मदद कर पाएगी और खुद भी आत्मनिर्भर बनेगी वक्ताओं ने चौपाल अंत्योदय की अवधारणा का एक स्वरूप है
टिप्पणियाँ