“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों की आय दुगनी होगी। - सांसद डा. राजोरिया
धौलपुर (ख. स.) कृषि विज्ञान केन्द्र धौलपुर किसानों को ''प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उदघाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सांसद करौली–धौलपुर डॉ. मनोज राजोरिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक कृषि विस्तार धौलपुर डॉ. पी.के. सिहॅ द्वारा की गई तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रमुख डॉ धर्मपाल सिहँ जादौन उपस्थित रहे।
इसमें जिले के लगभग 650 किसान एवं कृषक महिला सहभागी रहे। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने किसानों को अपने सम्बोधिन में कहा कि-''प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” किसानों के लाभ की योजना है इससे किसानों को कर्ज से बाहर निकलने में फायदा होगा, अब किसानों को खाद-बीज खरीदने में आसानी होगी। इस योजना से किसानों की आय दुगनी करने में सहयोग होगा और किसानों का सम्मान दुगना होगा। जिले में किसानों को फायदा पहुंचाने वाली राजाखेडा-धौलपुर चम्बल लिफ्ट परियोजना का कार्य शुरू हो गया है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख डॉ धर्मपाल सिहं जादौन ने कहा कि किसानों को याजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए जिससे वो फायदा प्राप्त कर सकें। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नवाबसिहं ने सभी अतिथिगणों का माल्यार्पण कर स्वागत कियाडॉ. नवाबसिह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन निदेशक भाकृअपुप-कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान, जोन-|जोधपुर से प्राप्त निर्देशानुसार किया गया है। कार्यक्रम का उदय जिले के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” उदघाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाना है। कार्यक्रम में सहकारिता निरीक्षक श्री शशांक उपाध्याय, तहसीलदार धौलपुर श्री चिरंजीलाल, सहायक निदेशक कृषि श्री माणकलाल भार्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के सहप्राध्यापक उद्यान विज्ञान डॉ धनराज भार्मा, सहायक प्रोफेसर पशपालन श्री शिवमरत मीणा, विषय विशेषज्ञ प्रसार शिक्षा डॉ पनम् उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी पॉच किसानों का माला पहनाकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर पशुपालन श्री शिवमूरत मीणा द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ