साढे सत्रह करोड़ से होगा बिंदकी का विकास-चेयरमैन
देवेंद्र त्रिपाठी
बिंदकी(ख. स.)। नगर पालिका परिषद के बजट बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए लगभग 17 करोड़ 71 लाख 16000 रुपए का प्रस्ताव किया गया। जिसमें नगर के विकास के लिए इंटरलॉकिंग लाइट, पाइपलाइन, नाली खड़ंजा शादी पर यह पैसा खर्च करने पर सभासदों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया इस मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन ने नगर का ऐतिहासिक विकास कराने की बात कही और सभी सभासदों से सहयोग मांगा।
नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नगर पालिका नेहरू इंटर कॉलेज के एक हाल में संपन्न हुई। जिसमें अधिकांश सभासद मौजूद रहे बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए सर्वसम्मति से करीब 17 करोड़ 71 लाख 16000 रुपए का प्रस्ताव पास हुआ। यह रुपया नगर के विकास के लिए लगाया जाएगा खासकर उन स्थानों पर ध्यान दिया जाएगा जहां तक अभी कोई खास विकास नहीं हो पाया है बजट में नगर के सीसी रोड इंटरलॉकिंग बिजली सौर ऊर्जा पाइप लाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके अलावा नगर पालिका के पुराने हाल के सुंदरी करण भी किया जाएगा हालांकि कुछ सभासदों ने बैठक में अपनी यह बात रखी कि उनके वार्डों में ठीक से सफाई नहीं की जाती है और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी वार्ड में जाते हैं और औपचारिकता ही निभाते रहते हैं अधिकांश समय इधर उधर बैठकर व्यतीत करते हैं इस बात को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर चेयरमैन की सफाई नायकों को निर्देश दिए जाएंगे यदि उनके वर्गों के सफाई कर्मचारी ठीक से सफाई नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और यदि सफाई नायक भी ढिलाई करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि उनकी मंशा है कि नगर का ऐतिहासिक विकास हो सभी वार्डों का विकास हो जहां पर बिजली पानी नाली खरंजा इंटरलॉकिंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है उन स्थानों पर भी जल्दी ही ऐसी व्यवस्था हो ताकि पूरा नगर विकास से परिपूर्ण हो सके इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निरूपा प्रताप ने भी मंशा जताई कि नगर के समुचित विकास में सभी सभासदों का सहयोग जरूरी है इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, जेई प्रवीण कुमार, एस आई राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, मुरारी, सभासद कमलेश ओमर , इकरार बेग उर्फ लाला, अनीश डायमंड रामजी गुप्ता, शाहिना, राहुल गुप्ता, बेदू गुप्ता सहित अधिकांश सभासद मौजूद रहे।
ReplyForward |
टिप्पणियाँ