सेवा समरसत संस्कार भाव से 17 फरबरी सामूहिक विवाह संपन्न होगा
‘पूर्वी दिल्ली (ख स.)सेवा ही धर्म है को आधार मानते हुये असहाय जन सेवा समिति 17 फरबरी 2019 दिन रविबार को बाबा आंबेडकर खेल परिषर त्रिलोक पूरी में 31 कन्याओ का सामूहिक विवाह आप के सहयोग से संपन्न होने जा रहा है,
एक ऐसा संकल्प है, एक ऐसा यज्ञ है ऐसा ईश्वरीय कार्य है जिसकी प्रेरणा व्यक्ति के अन्दर विराजमान संस्कार स्वंय देते है और संभवतया उसी से प्रेरित होकर असहाय जन सेवा समिति ने वर्ष 2009 में एक स्वपन संजोया , आप को एक माला के रूप में पिरोते हुए संस्था इस अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए दृढ प्रतिज्ञ है, ये बेटिया निर्धन नहीं है क्योकि इनके साथ जायेगी आशीर्वादो, शुभकामनाओ एवं हजारों लोगों की दुआओं की अनूठी धनसंपदा साथ ही घर गृहस्थी की शुरुआत हेतु आवश्यक साजो – समान की वस्तु जो हमारे सदस्यों एवं जागरूक समाज सेवी बंधुओ ने सदभावनाओ से प्रदान की है जो अमूल्य है l इन्ही अमूल्य लम्हों के आप भी सहभागी हो एक हंसते बसते संसार को तृप्त आँखों से देख सकें केवल इसी मनोभाव को आप तक पहुँचाने का हमारा प्रयास है l
संस्था ने लोगों से साग्रह निवेदन है कि कृपया परिवार सहित अवश्य पहुंचें और ईश्वरीय कार्य में समाज की बेटियों के सामूहिक विवाह संस्कार को संपन्न कराये l इस विषय पर किसी भी तरह की जानकारी के लिए संस्था के पदधिकारी डॉ कवर सेन शर्मा श्री देवेन्द्र प्रसाद से सम्पर्क करे सकते है
टिप्पणियाँ