वायु सेना ने पाकिस्तान के आंतकी कैंपों को किया नष्ट
नई दिल्ली (ख.स.) 26 फरवरी, आज सुबह 3:40 पर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज -2000 विमानों ने बठिंडा और ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरकर 21 मिनट में पाकिस्तान के बालाकोट में अल्फा- 3 कैंप पर 1000 पाउंड के बम गिराए। भारतीय वायु सेना के 12 मिराज विमानों ने एलओसी से लगभग 40 किलोमीटर दूर घने जंगल में बालाकोट में जैश का सबसे बड़ा आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप तबाह किया। जिसे आंतकी मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ उर्फ उस्ताद गोरी चलाता था। पाकिस्तान के बालाकोट में यह आंतकी कैंप घनी आबादी से दूर था। इस भारतीय हमले में लगभग 250 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों की अधिकतम गति 2300 किलोमीटर प्रति घंटा है। इन विमानों ने लेजर गाइडेड बम का प्रयोग किया और इन का कोड नेम टाइगर और बैटल एक्सेस था। भारतीय वायुसेना के विमान अपने टारगेट पर हमला करके सकुशल अपने एयर बेस पर लौट आए। इस पूरे हमले के ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 5:00 बजे तक कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे थे।
टिप्पणियाँ