11 वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न
नई दिल्ली (ख. स.) दिल्ली के गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट मे 11 वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मनोज तिवारी सांसद उत्तर पूर्वी दिल्ली, विशिष्ट अतिथि शशि कौशल जिलाधिकारी उत्तर पूर्वी दिल्ली, वीरेन्द्र खत्री राज्य निदेशक, जिला युवा समन्वयक पूर्व आर॰ एन॰ त्यागी, राजेश जादोन, कृष्ण लाल पारचा आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का आरम्भ सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों को चरखा एवं अंग वस्त्र देकर किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह शाही जिला युवा समन्वयक ने किया इस अवसर पे अपने सम्बोधन मे मनोज तिवारी ने कहा कि आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम से आप लोग जो भी अनुभव लेकर जा रहे हैं उन अनुभवों को अपने परिवार, दोस्तों एवं समाज के बीच अवश्य बांटे जिससे उन लोगों को भी इस तरह के कार्यक्रमों के साथ जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग बहुत मेहनती एवं कर्मठ होते हैं जरूरत है
उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल कर राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाया जाये। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जब इस तरह के कार्यक्रमों में युवा दिल्ली आये तो उन्हें परिवारों के साथ ठहराया जाये जिससे एक दूसरे की संस्कृति एवं खानपान व रहन सहन को ये लोग ज्यादा करीब से समझ सकें। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है और आप सभी लोग इस मुहिम के महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं। इस अवसर पर शशि कौशल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि नेहरू युवा केंद्र जो युवाओ के लिए कार्य करती आ रही हैं वो सराहनीय हैं जिसके लिए में पूरी टीम को बधाई देती हूँ जो ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते हैं आज कल हम सभी चुनावों की तैयारी में लगे हुए हैं और में आप सभी से अपील करती हूँ कि 18 वर्ष के सभी युवा अपने मतदान का सही उपयोग करें जिससे सही उमीदवार चुना जा सके उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों से अव्वल हैं लेकिन हमारे समाज को महिला एवं पुरूष के भेदभाव को समाप्त करना होगा तभी हम विकास में बराबरी के भागीदार बन सकते हैं। इस अवसर पर राजनन्द गांव एवं चतरा जिले के युवाओं ने सभी युवाओं की ओर से विगत सात दिवसीय अनुभव को अतिथियों के समक्ष साझा किया।
कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा वीरेन्द्र खत्री राज्य निदेशक ने प्रस्तुत की। उन्होंने उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया कि विगत सात दिनों में आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जहां एक ओर देश के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया वहीं दूसरी ओर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें व्यक्तित्व विकास, नकद रहित भुगतान, भारतीय संविधान की अवधारणा, जीवन कोशल शिक्षा आदिवासी समस्याओ तथा गांधी दर्शन शांति एवं सद् भाव, भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत कराया और देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता एवं आदिवासी लोक नृत्य पर सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण एवं सांस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्करत किया गया जिससे देश की एकता एवं अखण्डता के ताने बाने को संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जा सके। कार्यक्रम में सहयोग भरत खत्री, मोहित कुमार, राहुल, पवन, विपिन, शादाब, उत्तम, विकास, आशा, स्वेता,प्रियंका, वर्षा, अक्षय, गौतमजीत स्वयंसेवक व नेहरू युवा केन्द्र के स्टाफ आदि का रहा इस अवसर पर जहां एक ओर सभी युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, स्टेशनरी किट, बैग प्रदान किये गये वहीं इन युवाओं ने अपने-अपने प्रदेश की स्थानीय लोक संस्कृति की छटा प्रस्तुत की।
टिप्पणियाँ