बेटी जन्मोत्सव मेला आयोजन करने वाला पहला जिला : विजय देव
पूर्वी दिल्ली(ख. स.)। शाहदरा भीमराव अम्बेडकर महाविधालय खेल परिसर में दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी जिला द्वारा बेटी जन्मोत्सव मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर-पूर्वी लोक सभा सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार मुख्य सचिव विजय देव, उत्तर पूर्वी जिला अधिकारी शशि कौशल, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी, राजीव वर्मा, कुलदीप पकज, मुकेश कुमार अग्रवाल सहित आदिएसडीएम के द्वारा "शक्ति शालिनी कार्यक्रम का फीता काटकर व मशाल जला कर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली पुलिस की दिल्ली पुलिस कराटे एवम आत्मरक्षा अकादमी द्वारा स्कूल जाने वाली लड़कियों के आत्मरक्षा गुर सिखाना है। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने समस्त जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी महोत्सव मेरी लोकसभा का पहला और बहुत सुन्दर कार्यक्रम है। मुझे गर्व है कि इस कार्यक्रम के जरिए बेटियों के प्रति लोगा. में जागरुकता आयोगी। इस मौके दिल्ली सरकार मुख्य सचिव विजय देव ने कहा कि दिल्ली में उत्तर-पूर्वी जिला बेटी महोत्सव आयोजन करने वाला पहला जिला है। मुझे बहुत खुशी है और गर्व भी हैकि इस जिले ने इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर बेटी बचाओ बेटी पढाओं का संदेश जन-जन तक पहुचाने का काम किया। उत्तर पूर्वी जिला अधिकारी शशी कौशल ने भी लिंग अनुपात में कमी लाने वाली महिलाओं को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की आशा वर्कर, एएनएम , आंगनवाड़ी वर्कर एवं अन्य महिलाओं और बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जो कि जन जन तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटी को साक्षर बनाओ की मुहिम को पहुंचाने का काम करती
टिप्पणियाँ