दिल्ली सिविल डिफेंस टीम आने वाले लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम करने के लिए तैयार - जुल्फी खान
दिल्ली सिविल डिफेंस टीम आने वाले लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम करने के लिए तैयार - जुल्फी खान
पूर्वी दिल्ली (ख.स.) पिछले दोनों हर सप्ताह की तरह पिछले सप्ताह भी दिल्ली सिविल डिफेंस जिला पूर्वी में सिविल डिफेंस वार्डन एवं वॉलिंटियर ने साप्ताहिक एकत्रीकरण अभ्यास जिसमें पूर्वी जिले के डिप्टी चीफ वार्डन (हेडक्वार्टर) ,जुल्फी खान जी ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सिविल डिफेंस के वार्डन एवं वॉलिंटियर पूर्वी जिला प्रशासन के साथ लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए तैयार है जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे, श्री जुल्फी खान ने यह भी बताया कि पिछले चुनाव में भी सिविल डिफेंस के वार्डन एवं वॉलिंटियर ने जिले के सभी एरिया में जाकर जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए अपने अपने एरिया में जागरूकता अभियान चलाया जिससे कि ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत बढ़े
इसी प्रकार से भी जैसे ही अधिकारियों के आदेश मिलेंगे उसी मार्गदर्शन पर चलते हुए उन्हें सिविल डिफेंस के एक-एक वॉलिंटियर पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए तैयार है साथ ही साथ श्री जुल्फी खान ने यह भी बताया कि हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी पूर्वी जिले के सभी डिविजन में साप्ताहिक अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा के डिविजन मयूर विहार के वार्डन एवं वॉलिंटियर को सर्टिफिकेट देकर समान्नित किया जिन्होंने समय-समय पर पूर्वी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किए जो बहुत ही सराहनीय है क्योंकि सिविल डिफेंस निष्काम भाव से अपनी सेवा कई वर्षों से देते आ रहे हैं जिनको अच्छे कार्य करने के लिए समय-समय पर उनको प्रशस्ति पत्र के द्वारा भी समान्नित किया जाता है और आशा है कि इसी प्रकार से सिविल डिफेंस हर समय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करता रहेगा साप्ताहिक एकत्रीकरण अभ्यास में पूर्वी जिले के अतिरिक्त रमेश वर्मा , डिविजन मयूर विहार की लेडी वार्डन सुधा अय्यर , डिप्टी डिविजनल वार्डन शेख खान एवं धर्मेंद्र भाटी एवं मयूर विहार डिविजन के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ