प्रधानमंत्री संगठन से संवाद - मेरा बूथ सबसे मजबूत
करौली - धौलपुर (ख. स.) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने वीडियों कॉन्फैन्स के माध्यम से देश में भारतीय जनता पार्टी के 15000 मण्डलों में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कि याइस संवाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों के संबंध में “मेरा बूथ सबसे मजबूत' के मिशन पर जुट जाने हेतु कहा। उन्होने कहा कि दुश्मन जब भारत पर हमला करता है तो उसका एक मकसद यह भी होता है कि हमारी गति और प्रगति रूक जाए। उसके इस मकसद के सामने हमें दीवार बन कर दिखा देना है कि न ये देश रूकेगा, न ही देश की प्रगति थमेगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई अन्य महत्वपर्ण बातें कार्यकर्ताओं एवं आमजन को बतायी जैसे कि मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाता है। सही मायने में यह देश की रीढ़ है। मध्यम वर्ग देश के लिए बहुत कुछ करता है, बदले में उसे बहुत कुछ नही चाहिए, लेकिन इसके बाद भी वो दशकों तक उपेक्षित रहा, हमारी सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिले। प्रधानमंत्री महोदय ने कहा कि सोशन मीडिया एक डेमोक्रेटिक मीडया है इसमें हर व्यक्ति को अपनी बात करने का अवसर मिलता है। सोशन मीडिया ने पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लाने का काम किया है। श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने बताया कि 2014 से 2019 का समय आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से 2024 का समय आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है। 2014 से 2019 तक बुनियादी जरूरतों को हर घर तक पहुंचाने का समय था, जबकि 2019 से 2024 तक तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है। करौली - धौलपुर के सांसद डा. मनोज राजोरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन से संवाद कार्यक्रम में करौली जिले के टोडाभीम विधानसभा में टोडाभीम शहर मण्डल के तत्वावधान में भीम पैलेस, टोडाभीम में भाग लिया। इस अवसर पर डा. मनोज राजोरिया के साथ श्री भीम सिंह राजावत जिला महामंत्री, शहर मण्डल अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह राजावत, श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी मण्डल अध्यक्ष बालघाट, श्री सतीश गोयल जी पूर्व मण्डल अध्यक्ष, श्री जलसिंह जी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ