उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, “फ्री बिंग मी” एक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली (ख. स.) उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स स्टेट प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस “फ्री बिंग मी” व योग वर्कशाप का अयोजन किया गया, “फ्री बिंग मी” एक शैक्षणिक कार्यक्रम है, जिसमें अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर सबको यह जानकारी दी जाती है कि, आत्म-सम्मान व शारीरिक आत्मविश्वास सुन्दरता की परिभाषा को विस्तृत करता है तथा आत्म-सशक्त करता है । “फ्री बिंग मी” कार्यक्रम, डब कम्पनी और वर्ल्ड एसोसियेशन ऑफ गर्ल गाइड व गर्ल स्काउट के सहयोग से विश्व के लगभग 150 देशों में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है । उत्तर रेलवे ने इस प्रोजेक्ट पर काफी सक्रिय भूमिका निभायी है उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स के द्वारा सदस्यों को आत्मसम्मान व शारीरिक आत्मविश्वास सुन्दरता के साथ योग का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उत्तर रेलवे के सदस्य मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रह सकें ।
इसी अवसर पर पुलवामा के आंतकी हमले में शहीदो को ,मौन धारण करके व मोमबत्ती जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रदान की गयी । उत्तर रेलवे द्वारा वर्कशॉप का आयोजन अरून अरोरा मुख्य राज्य आयुक्त नरसिंह राज्य आयुक्त स्काउट, विकास श्रीवास्तव राज्य सचिव, विजय कुमार संयुक्त राज्य सचिव के नेतृत्व में किया जा रहा है । योग का प्रशिक्षण सुश्री रूचि एवम् फी-बींग-मी वर्कशाप में प्रशिक्षण श्रीमती सुमनबाला सिंह के दिशा-निर्देश में दिया जा रहा है । वर्कशाप का संचालन श्रीमती सोनाली शर्मा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त-गाइड के द्वारा किया जा रहा है । वर्कशॉप में श्रीमती सुदेश शर्मा आजीवन सदस्या, बलबीर चन्द एस.ओ.सी.-स्काउट, श्रीमती अनिता एस.ओ.सी.-गाइड, हरजिन्दर सिंह, एस.टी.सी.-स्काउट, श्रीमती कृष्णा कुमारी संयुक्त एस.ओ.सी.-गाइड, श्रीमती शोभा सरकार ए.एस.ओ.सी.- गा0 , हरीश चन्द जोशी, ए.एस.ओ.सी.-स्काउट, बलदेव सिंह- ए.एस.टी.सी. -स्काउट, स्काउट, देवेन्द्र सिंह ,स्टेट अकाउन्टेंट आदि के द्वारा वर्कशाप को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया जा रहा है ।
टिप्पणियाँ