पूर्वी दिल्ली (ख. स.) आज भारत को यदि विदेशी खिड़की से झांककर देखते है तो स्वच्छ, स्वस्थ, विकसित व निडर भारत को देखते है इसका सारा श्रेय देश के प्रधान सेवक मोदी जी को जाता है एक ऐसा प्रधानमंत्री जो केवल 4 घण्टे सोता है अल्पाहार से ही इतनी ऊर्जा प्राप्त करने वाले इस महान राष्ट्र सन्त को नमनः जिसने थोड़े से समय मे ही सभी विरोधी देशों को नतमस्तक कर दिया आतंकवाद की रीढ़ की हड्ड़ी तोड़कर उसे ICU गहन चिकित्सा कक्ष में पहुंचा दिया, युवाओं व महिलाओं के लिए तमाम स्वयं रोजगार के अवसर प्रदान किये कई पुराने कानूनों को बदलकर उनमें संशोधन किया आज किसान मजदूर,व्यापारी,सैनिक, के साथ सभी वर्ग खुश है देश की जनता को मंदिर से पहले देश चाहिए इस समय जो देशभक्ति की बयार पूरे देश मे बह रही है इससे पूर्व आजादी के समय मे भी ये नही थी क्योकि आज भारतीय जनता एकमत है, पूरा विपक्ष तितर- बितर है कोई ठोस योजना मोदी के खिलाफ नही बना पा रहा है सभी प्रमुख विपक्षी नेता इतने डरे हुए जो पहले कभी नही देखे ,ऐसे ऐसे नेताओं ने गठबंधन बनाया जो एकदूसरे को देखना तक पसंद नही करते थे अब वे गठबंधन का हिस्सा है मुझे नही लगता कि ये गठबंधन चुनावो के बाद तक चलेगा व किसके सिर हार का ठिकड़ा फोड़ा जाएगा ये तो समय ही बताएगा। विदेशों में रहने वाले भारतीय भी अपने को गौरवान्वित महसूस करते है।बहुत बड़ा बुद्धिजीवी वर्ग इस दौर को परिवर्तन की क्रांति के रूप में देख रहा है।
जय हो.... मेरे देश को किसी की नजर लगे; ड़ॉ.प्रजापति
आज मोदी जी के साथ पूरे विश्व के प्रमुख राष्ट्राध्यक्ष खड़े है क्योंकि विश्व की बहुत सी समस्याओं को हल करने में मोदी जी सक्षम है विश्व पाकिस्तान व चीन के विषय मे देख सकता है कितनी निर्भीकता से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किये पड़ोसी देशों पाक व म्यांमार में घुसकर आतंकी मारकर सभी सैनिक सुरक्षित आ गए कैसी सकारात्मक योजना थी। मुझे ये कहने में कोई हिचकिचाहट नही कि 2019 के लोकसभा चुनावों में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है।
जय हो।
(मेरे देश को किसी की नजर लगे।)
टिप्पणियाँ