बलाई समाज पंचायत कमेटी की शोभायात्रा व मूर्ति स्थापना राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर साहब जयपुर से पधारे और कार्यक्रम को प्रारंभ किया एवं यात्रा को हरी झंडी दिखाई
पूर्वी दिल्ली, (ख.सं.)। बाबा रामदेव महाराज की 12वीं शोभायात्रा पर बाबा रामदेव का दरबार सुगना बाई लाछा बाई उनका भांजा व, हरजी भाटी की मूर्ति स्थापना की 'पंचायत कमेटी के अध्यक्ष तिलक राज जिलोया ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.) इण्डिया। के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर साहब जयपुर से पधारे और कार्यक्रम को प्रारंभ किया एवं यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
वहीं उनकी टीम के लक्ष्मी नारायण बंगाली साहब (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष) व दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष ललित झोठवाल, व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रामधन जाटावत, चित्र प्रसाद छेडवाल, लक्ष्मी नारायण नारवारा, रामचंद्र छेडवाल, सोहनलाल मेरदवाल, कल्याण सिंह राठौड़, दीनू दूलेत, लक्ष्मीनारायण गरवा, व महासभा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
वहीं क्षेत्र के निगम पार्षद हमारे रोहित मैरोलिया एवं सरोज शेर सिंह भाई व त्रिलोक पुरी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश गुगरवाल, और अन्य क्षेत्रीय साथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं पंचायत कमेटी' के कर्मठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश मान्दावत, महेंद्र माण्डिया, सुमित कुमार खरखड़िया, दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र से आने बाणिया लालचंद तांदाड़ा, धर्मपाल इसके लिए 'बलाई समाज पंचायत भारत मलिंडा, राजकुमार गुघरवाल, वाले 'पंचायत कमेटी के सदस्य, बलाई, यादराम बलाई, हेमचन्द कमेटी' सभी का आदर भाव से आभार नन्दकिशोर चौहान, पवन जाटावत, हनुमान प्रसाद बलाई, ललित जेवरिया, कुलदीप परीडवाल, सोनू प्रकट करती है।
और आगे भी इसी राजेंद्र खाडिया, व समस्त 'पंचायत मान्दावत, कालूराम जिलोया, अशोक चांवला और क्षेत्र के सभी लोगों ने प्रकार के सहयोग की कामना करती कमेटी' कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं सरावता, चिंटू जाटावत दिनेश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।
टिप्पणियाँ