दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों के साथ किया अपमान ; रामचरण गुजराती<no title>
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों के साथ किया अपमान ; रामचरण गुजराती
अरविंद केजरीवाल द्वारा फिर एक बार ने दिल्ली के वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारी बहन भाइयों के साथ विश्वास घात व समाज का अपमान किया है, और समाज के सामाजिक,धार्मिक व राजनैतिक लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है आखिर कब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि समाज के लोगों का कब तक ओर कितना अपमान करते रहेंगे,, यह बात पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता रामचरण गुजराती में कई पिछले दो महीने से दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री संतलाल चांवरिया जी व उनके सहयोगी, पुरी दिल्ली में घूम घूमकर प्रचार कर रहै थे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, व अन्य मंत्री गण ,सफाई कर्मचारी बहन भाइयो को 26सितंबर 2019 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे कोई तोहफ़ा देने वाले है ओर सफाई कर्मचारी बहन भाइयों के हक में कोई बडी घोषणा करने वाले है
ताकि तुम या ओर कोई इस समाज के साथ ऐसा भद्दा मजाक न कर सके ।। मेरी सभी सामाजिक संस्थाओ, सभी सफाई कर्मचारी यूनियनो के पदाधिकारीओ से प्रार्थना है कि आप केजरीवाल जी के द्बारा समाज के साथ हुए इस विश्वास घात का विरोध अवश्य करे, चाहे लेखो के द्धारा चाहे पत्र व्यवहार के द्धारा चाहे धरने प्रदर्शनो द्वारा, इसके अनेको रुप हो सकते हैं, ओर हम अपने समाज को भी जागरूक करे ताकि कोई ओर एसी हरकत न कर सके
टिप्पणियाँ