नेता नहीं बेटा बन करूंगा कार्य: विक्रम पिव्हाल
पूर्वी दिल्ली, (ख.सं.)। त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विक्रम पिव्हाल कभी आम आदमी पार्टी के एससी, एसटी विंग के पदाधिकारी आप में केजरीवाल की शोषण करने की नीति के खिलाफ विरोध करने के उपरांत उनको विरोध सहना पड़ा। इस कारण उनका शोषण या कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल करने की नीतियों के खिलाफ करते हुए आम आदमी पार्टी को छोड़कर जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) पर विश्वास जतायावह अपने समर्थकों के साथ त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में जनशक्ति पार्टी के सदस्य बनने और पार्टी में जनता की आवाज उठाने लिए उन पर विश्वास जताते हुए पार्टी का त्रिलोकपुरी विधानसभा से भावी उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने पार्टी द्वार उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि अब उनके साथ न्याय होगाउन्होंने त्रिलोकपुरी विधानसभा में जनता की आवाज को उठाने लिए संकल्प लिया कि मैं जनता के लिए नेता नहीं |बेटा बनूंगा और विधानसभा क्षेत्र को भयमुक्त, हफ्तावसूली, गंदा पानी, टूटी गली, सड़क, अतिक्रमण और जनता से बदतमीजी से पेश आने वाले कार्यकर्ता से मत्त कराऊंगा। ये मेरा प्रण अपनी बात को जारी रखते हुए विक्रम ने बताया जनशक्ति पार्टी का विजन यही है हम समाजवाद और संविधान की जो बाबा साहब ने परिकल्पना की थी उस आईडियोलॉजी पर हम जनता को वे मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध करवाएं जो वर्तमान की सरकारी बोलती है पर कुछ करती नहीं। हमारा उद्देश्य है जनशक्ति पार्टी के माध्यम से समाज के अंतिम आदमी तक सरकारी सुविधाएं उसको मिलें।
दिल्ली सरकार फ्री फ्री लोगों को लोक लुभावने सपने दिखा रही है लेकिन वास्तविकता उसके बिल्कुल विपरीत है आज फ्री के नाम पर पानी दिया जा रहा है लेकिन पानी की जो क्वालिटी पार्टी है वह किस कदर तक बदतर है यह कहने की बात नहीं लोगों को स्वास्थ्य के नाम पर बीमारियां बांटी जा रही हैं। आज लोग डायरिया टाइफाइड, डेंगू अन्य कई तरह की बीमारियां से ग्रस्त हैं। इसका मुख्य कारण है स्वच्छ जल उपलब्ध ना होना यही हाल फ्री स्वास्थ्य सुविधाओं का है। अक्सर लोगों से सुनने में आया है कि उनको स्वास्थ्य लाभ ठीक प्रकार से नहीं मिल पा रहा है हमारे त्रिलोकपुरी वार्ड के अंदर आम आदमी पार्टी आई थी तो मुझे लगा था कि कुछ कार्य जनता के लिए अच्छे होगे लेकिन दिल्ली सरकार ने पुनर्वास कालोनियों का दो बेड़ागर्क कर रखा है आज त्रिलोकपुरी में कई जगह अवैध पार्किंग अतिक्रमण विधायक का नागरिकों से नाम मिलना ऐसी कई अन्य घटनाएं है जो लोगों के अंदर रोष पैदा कर रही है काफी समय से आप पार्टी निस्वार्थ भाव से सेवा करने के उपरांत भी मेरे क्षेत्रवासियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही इसी कारण जन शक्ति पार्टी का मुझको प्रत्याशी बनाया गया इनकी आईडियोलॉजी जनता के प्रति काफी अच्छी है। आने वाले विधानसभा में राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी लोगों की आवाज बनकर गूंगी बहरी सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। लोगों की समस्याओं को समाधान करने के लिए हर स्तर पर हम लोग कार्य करेंगे।
टिप्पणियाँ