रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सभा कर किया ऐलान उत्पीड़न नहीं रुका तो फिर होगा आंदोलन "गंगेश्वर दत्त शर्मा"
नोएडा, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने रविवार को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में शिमला पार्क में आमसभा किया आम सभा की अध्यक्षता रविंद्र शाह ने किया सभा में दुकानदारों ने अपने-अपने इलाकों व सेक्टरों में हो रही उत्पीड़न की कार्रवाईयो से नेताओं को अवगत कराते हुए बताया कि अभी भी कई जगह पर प्राधिकरण के कर्मचारी और पुलिस उन्हें परेशान कर रही है और उन्हें रोजगार नहीं करने दिया जा रहा है सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर शर्मा ने कहा कि आंदोलन के दौरान हुई वार्ता के आधार पर वेंडिंग जोन बनाने के कार्य में कुछ तेजी आई है लेकिन प्राधिकरण अपने वादे अनुसार उत्पीड़न की कार्रवाई को पूर्ण रूप से बंद नहीं कर रहा है और कई जगह से लगातार उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही है जो हुई सहमति का उल्लंघन है
उन्होंने कहा कि यदि उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं रुकी तो फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा आंदोलन शुरू करने से पहले एक बार अधिकारियों से वार्ता की जाएगी उसी के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी सभा को रेहड़ी पटरी के नेता बटेश्वर मिश्रा, चुन्नू पांडे, पूनम देवी, सरोज, ब्रह्मपाल सिंह, नरेंद्र पांडे, भरत डेंजर, मोहम्मद शाहिद, अमर सिंह परिहार, राधेश्याम, लता सिंह, भीखू प़साद आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया सभा समाप्ति की घोषणा करते हुए रविंद्र शाह ने संघर्ष में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए अगली रणनीति के लिए रविवार 15 सितंबर 2019 को फिर आम सभा करने की घोषणा के साथ सभा समाप्त किया।
टिप्पणियाँ