सीएसआर के अंतर्गत एक और कदम बढ़ाते हुए एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा पंजाब के ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए मोबाइल लाइब्रेरी प्रदान करने हेतु, एनएचपीसी एवं सर्वहितकारी एजुकेशनल सोसाइटी चंडीगढ़-पंजाब के बीच एनएचपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक श्री डॉ. अमित कंसल एवं क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्यपालक निदेशक श्री सुरजीत कुमार संधु की गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया I
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत एनएचपीसी द्वारा प्रदान की गई सहयोग राशि से सर्व हितकारी एजुकेशनल सोसाइटी चंडीगढ़-पंजाब द्वारा पंजाब के ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रु.21.80/- लाख की लागत से एक मोबाइल लाइब्रेरी चलायी जाएगीI एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा उक्त राशि सामाजिक उत्तरदायित्व(CSR) कार्यों के अंतर्गत सोसाइटी को प्रदान की जानी है I
उक्त समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के दौरान एनएचपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक श्री डॉ. अमित कंसल,क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्यपालक निदेशक श्री सुरजीत कुमार संधु,महाप्रबंधक(तकनीकी)श्री नन्हे राम, महाप्रबंधक (विधि एवं मानव संसाधन) श्रीमती रूबी रैना, महाप्रबंधक (वित्त) श्री महेश्वर पात्राएवं सर्वहितकारी एजुकेशनल सोसाइटी(रजि.) चंडीगढ़-पंजाब से आये प्रतिनिधि,नार्थजोन ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री विजय कुमार नड्डा, वाईस प्रेसिडेंट श्री सुभाष महाजन,जनरल सेक्रेटरी डॉ नवदीप शेखर तथा क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अन्यवरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थेI
इस सौहार्दपूर्ण एवं जनकल्याण हेतु किये गए कार्य के लिए सर्वहितकारी एजुकेशनल सोसाइटी(रजि.) चंडीगढ़-पंजाब ने एनएचपीसी लिमिटेड की सराहना की एवं आभार व्यक्त किया I
सीएसआर(कॉर्पोरेट सोश्ल रेस्पॉन्सिबिलिटी) एनएचपीसी के व्यापारिक दर्शन का एक अभिन्न अंग रहा है। एनएचपीसी सामाजिक कल्याण के लिए चिंता का प्रदर्श तथा उच्च स्तर की संगठनात्मक अखंडता एवं नैतिक व्यवहार को बनाए रखते हुए सामाजिक रूप से जिम्मेदार तरीके से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहा है। साथ ही सभी हितधारकों का भरोसा और विश्वास जीतने के लिए सीएसआर(कॉर्पोरेट सोश्ल रेस्पॉन्सिबिलिटी) के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रबंधन प्रथाओं और प्रभावी परिचालन विधियों को अपनाता है।
टिप्पणियाँ