सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नवरात्रि में उपवास के साथ-साथ मोबाइल फास्टिंग और मौन का भी ले संकल्प : अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती


शिकेश। परमार्थ निकेतन के  अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी के पावन सान्निध्य आशीर्वाद से नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीरामचरित्र मानस का नवाह्नपारायण पाठ विशेष अनुष्ठान का शुभारम्भ हुआ। संपूर्ण श्रीरामचरित्र मानस का पाठ नवरात्रि के नौ दिन तक। यह पाठ केवल धार्मिक आस्था को मजबूत नहीं करता है, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है। 

नवाह्नपारायण पाठ में प्रथम दिन श्रीरामकाल आश्रम, मंगलाचरण फिर श्रीराम जन्मोत्सव, राजा दशहरा पुत्रेष्टि यज्ञ, धनुराशि भंग श्रीराम जानकी विवाह, कपके भवन, श्रीराम वन गमन, दशरथ मरण, भरतचित्र प्रस्थान, श्रीराम भरत मिलन, श्रीराम भारत संवाद, शबरी की नवधा रामसेतु निर्माण , रामसेतु स्थापना, लक्ष्मण मूर्छा, माता सीता की अग्नि परीक्षा और अंतिम दिन श्रीराम राज्य अभिषेक और कलियुग की महिमा का गुणानुवाद किया जाएगा

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नवरात्रि, शक्ति, भक्ति और ऊर्जा का पर्व है। यह पर्व सभी के जीवन को नव हर्ष और नव उत्कर्ष से भर देता है। नवरात्रि हमें अध्यात्म, आत्मज्ञान और आत्मसाक्षात्कार का अवसर प्रदान करती है। हम बाहरी प्रकाश के लिए विज्ञान के अनेक प्रयोग करते हैं लेकिन आत्मप्रकाश के लिए यह नवरात्रि का पावन पर्व है। ये नौ दिन किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने आंतरिक दर्शन और आत्मावलोकन के दिन हैं। ये साधना, स्वाध्याय और सेवा के नौ दिन हैं। ये अर्पण, तर्पण और दान के नौ दिन शुद्धि, हित शुद्धि और शुद्धि के नौ दिन हैं। 

स्वामी जी ने कहा था कि इस बार नवरात्रि का व्रत रखें, व्रत रखें लेकिन एक नियम और याद रखें कि अब प्रति दिन कुछ घंटे मोबाइल का भी फास्ट फास्टिंग शुरू हो जाएगा। इस नवरात्रि पर मोबाइल से समय बचाकर देशहित पर ध्यान दें और देश के निर्माण में समय लगाएं क्योंकि राष्ट्र है तो हम हैं।

स्वामी जी ने कहा कि नवरात्रि में चित्त शुद्धि का बहुत बड़ा महत्व है और चित्त शुद्धि के लिए नियमित ध्यान करें, सत्संग और धार्मिक श्रवण से मन शांत होगा, दर्शन भी शुद्ध होंगे और मन की भी शुद्ध होगी। निःस्वार्थ सेवा करने से भी मन में पवित्रता आती है और व्यवहार का नाश फिर आध्यात्मिक विकास की ओर हो सकता है।


आइए मां के नौ स्वरूपों में हम अपने घर, परिवार और समाज में रहने वाली कन्याओं में भी मां के दिव्य स्वरूपों के दर्शन करें। जिस दिन हर कन्या, हर स्त्री और हर नारी में देवी के होते हैं उस दिन मेरी नवरात्रि के व्रत, उपवास, साधना, पूजा, आराधना सब कुछ सफल हो जाएंगे। इस बार कन्या पूजन के साथ-साथ कन्याओं की सुरक्षा का भी समर्थन लें। सच तो यह है कि कन्याओं को केवल नवरात्रि में जिमाएं ही नहीं बल्कि उन्हें अपनी प्राथमिकता पर खड़ा करना है, अन्यथा परंपरा भी बचेगी या पर्यावरण भी बचेगा तो असल में नवरात्रि पूजन है। नवरात्रि आत्मशास्त्र एवं आहार शुद्धि का पर्व है। इस पावन पर्व पर समाज एवं सृष्टि की सेवा में शक्तियाँ प्राप्त हुईं।

परमार्थ निकेतन माँ गंगा जी के तट से नवरात्रि की
शुभकामनाएँ विश्व शांति यज्ञ की हुई शुरुआत * * शक्ति, भक्ति और ऊर्जा के देवता का दिव्य पर्व माँ शैलपुत्री की कृपा आप सभी पर बनी रहे! सभी का कल्याण हो! माँ सबके जीवन को नव हर्ष और नव उत्कर्ष से भर दे स्वामी चिदानन्द सरस्वती      


सुंदर कांड मित्र मंडल, भिवंडी द्वारा परमार्थ निकेतन में श्रीरामचरित्र मानस नवाह्नपारायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह मंडल वर्ष 2000 से नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रीरामचरित्र मानस नवाह्नपारायण पाठ का आयोजन कर रहा है। इस पर श्री शिव मूंधड़ा जी, श्री नंदकिशोर मो. मंत्री आदि विशेष योगदान प्रदान कर रहे हैं। श्री मनोज राठी एवं शशि राठी जी को उनके योगदान के लिए पूज्य स्वामी जी ने विशेष धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...