सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एसएसबी खिलाड़ियों ने खेल जगत में रचा नया इतिहास : महानिदेशक

 नई दिल्ली (ख.स.,)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जो भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहता है, अब खेलों के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। बल के खिलाड़ियों ने हाल के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर न केवल एसएसबी, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनमें सेपकटकरा विश्व कप, 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी चैंपियनशिप, 72वीं तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, 68वीं पुलिस ड्यूटी मीट, तथा प्रथम पुलिस कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता प्रमुख हैं।

इस अवसर पर महानिदेशक श्री प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि एसएसबी के खिलाड़ी बल द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण और संसाधनों का पूरी निष्ठा से उपयोग कर रहे हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर परचम लहरा रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सेपकटकरा विश्व कप 2025, जो 20 से 25 मार्च तक पटना में आयोजित हुआ, उसमें भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 7 पदक हासिल किए। इस शानदार उपलब्धि में एसएसबी के 8 खिलाड़ियों (पुरुष 2, महिला 6) का अहम योगदान रहा। इसके अलावा, 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में एसएसबी ने पहली बार कंप्यूटर अवेयरनेस इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। जानकारी हो कि 27 मार्च 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में

 38वें राष्ट्रीय खेल, 73वीं बी.एन. मुलिक स्मृति फुटबॉल चैम्पियनशिप, कॉम्बैट शूटिंग प्रतियोगिता, और अखिल भारतीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप 2025 के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया था। 

सम्मान समारोह में प्रमुख रुप में अपर महानिदेशक डॉ. अनुपमा निलेकर चंद्रा, महानिरीक्षक गणेश कुमार, सोमित जोशी, पारुल कुश जैन, वंदन सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...