सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लोकतांत्रिक देश में इतनी अराजकता आखिर क्यों?

नई दिल्ली (ख.स)। भारत एक लोकतांत्रिक देश है आजकल हर राज्य में अपराधो में वृद्धि होने लगी है खासकर दलित के साथ आए दिनों शुद्र समाज और अन्य संप्रदाय के लोगों के साथ घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है, यहां तक की सांसदों के ऊपर भी हमले और अन्य घटनाएं हो रही है। जनप्रतिनिधियों को मंदिर में पूजा करने से भी रोका जा रहा है राजस्थान में भी ऐसी घटना घटी इसी तरह का मामला उज्जैन की नगरी महाकाल के दर्शन के लिए स्थानीय विधायक को भी रोका गया। 

इस तरह की घटनाओं के जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है। इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही है। 

महिला अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया यह बेहद चौंकाने वाला और निंदनीय है कि महाराष्ट्र के शहर अंबाजोगाई में सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला अधिवक्ता पर गांव के सरपंच और उसके करीब दस साथियों ने बेरहमी से हमला किया।

 पीड़िता को कथित तौर पर एक कृषि क्षेत्र में घेर लिया गया और लाठी और जेसीबी पाइप से पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गई। 

उसका एकमात्र "अपराध" यह था कि उसने गांव में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण के बारे में अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करने के अपने कानूनी अधिकार का प्रयोग किया था, जिससे उसकी माइग्रेन की बीमारी और भी गंभीर हो गई थी। 

उसने अपने घर के पास आटा मिलों के अवैध संचालन और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी वैध आपत्ति जताई थी। 

यह घटना सिर्फ एक महिला पर हमला नहीं है, यह न्यायालय के एक अधिकारी और न्याय के मूल ढांचे पर सीधा हमला है।

 जब एक अधिवक्ता, कानूनी व्यवस्था के एक अधिकारी को संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए निशाना बनाया जाता है, तो यह जमीनी स्तर पर शासन और कानून प्रवर्तन की पूरी तरह से विफलता को दर्शाता है।

 बीड के पुलिस अधीक्षक और बीड जिला बार एसोसिएशन को तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है।

महाराष्ट्र और गोवा की बार काउंसिल को हस्तक्षेप करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

क्या इस शर्मनाक घटना का जवाब नहीं दिया जाना चाहिए?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...