सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान के जयपुर में ‘मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन

नई दिल्ली (ख.स.)। पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से 14वें ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के अवसर पर 4 मई 2025 को राजस्थान के जयपुर में मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी उद्योग एक प्रमुख आर्थिक चालक बनने के लिए तैयार है और यह उच्च गुणवत्तायुक्‍त रोजगारों का सृजन करेगा।

सम्मेलन में शेखावत ने कहा कि भारत का एमआईसीई उद्योग तेजी से एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है और यह मजबूत आर्थिक विकास, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और मजबूत सरकारी समर्थन से प्रेरित है। देश भर के राज्य अपने-अपने अनूठे तरीकों से पर्यटन के अवसरों को खोल रहे हैं और अब  भारत के लिए स्‍वयं को वैश्विक एमआईसीई मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने का समय आ गया है।

उन्‍होंने कहा कि भारत मंडपम, यशोभूमि, जियो वर्ल्ड सेंटर आदि जैसे प्रतिष्ठित स्थलों और एमआईसीई पर विशेष ध्यान देने के साथ, हमारा लक्ष्य कम से कम 10 भारतीय शहरों को दुनिया के शीर्ष एमआईसीई गंतव्यों में शामिल करना है। पर्यटक मंत्री ने देश की बढ़ती क्षमता का उल्‍लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व द्वारा निर्देशित और राजस्थान जैसे राज्यों की विरासत और नवाचार के माध्यम से अग्रणी होने के साथ, भारत दुनिया का सबसे प्रशंसित पर्यटन और कार्यक्रम स्थल बनने के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय एमआईसीई कंपनियां/ऑपरेटर, घरेलू एमआईसीई कंपनियां/पेशेवर सम्मेलन आयोजक, वक्ता, जीआईटीबी के लिए आमंत्रित एमआईसीई में विशेषज्ञता प्राप्त विदेशी टूर ऑपरेटर, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सचिव, मीडिया, विभिन्न पर्यटन और आतिथ्य संघों के हितधारक, स्थानीय हितधारक (होटल, डीएमसी, संघ, जीआईटीबी, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी, प्रदर्शक आदि) आदि शामिल थे।

भारत के एमआईसीई बाजार ने 2024 में 49,402.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया और 13 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि दर्ज करते हुए 2030 तक 103,686.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है। यह वृद्धि वाराणसी, खजुराहो, कोच्चि आदि शहरों में एमआईसीई तैयार गंतव्यों में हाल ही में हुए विकास से प्रेरित है। पिछले दशक में, भारत ने बुनियादी ढाँचे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज करते हुए 1,50,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण, नए रेलवे स्टेशन, सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें, अंतर्देशीय जलमार्ग, 150 से अधिक चालू हवाई अड्डे और 2.48 मिलियन से अधिक होटल कमरें तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, भारत द्वारा जी20 देशों की मेजबानी ने भारत के बढ़ते स्थल नेटवर्क और क्षेत्रीय पर्यटन क्षमता को मजबूत किया है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा रखे गए दृष्टिकोण ने नए मार्ग प्रशस्‍त किए हैं। अब राज्यों को इस गति को बनाए रखना है। विनियमन से लेकर संगीत पर्यटन तक, भारत के पास कार्यक्रमों और अनुभवों के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने का अवसर है।


राजस्थान को उभरते हुए एमआईसीई गंतव्य के रूप में रेखांकित करते हुए, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि‍ राजस्थान सिर्फ़ एक विरासत स्थल नहीं है, अपितु  यह एमआईसीई पर्यटन के लिए एक जीवंत और भविष्य के लिए तैयार केंद्र है।

अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, निर्बाध संपर्क, डिजिटल बुनियादी ढांचे और विश्व स्तरीय आतिथ्य के साथ, हम एक गतिशील इकोसिस्‍टम का निर्माण कर रहे हैं जो परंपरा को परिवर्तन के साथ जोड़ता है। एमआईसीई के प्रति राजस्थान की प्रतिबद्धता को एक अल्पकालिक प्रयास के रूप में नहीं, बल्कि विकास, नवाचार और वैश्विक दृश्यता को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक प्राथमिकता के रूप में स्पष्ट करते हुए, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान न केवल सम्मेलनों का स्वागत करने के लिए, बल्कि एक अविस्मरणीय, समृद्ध अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत किसी भी तरह के सम्मेलन अथवा प्रदर्शनी में विश्‍व का स्वागत करने के लिए तैयार है और ओडिशा इस दिशा में अग्रणी राज्यों में गर्व से खड़ा है। उन्‍होंने कहा कि पुरी की आध्यात्मिक शांति से लेकर कोणार्क के वास्तुशिल्प के उत्‍कृष्‍ट कौशल के साथ हमारा राज्य न केवल मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करता है, बल्कि सभी के अनुभव के लिए एक समृद्ध सांस्कृतिक ताना-बाना भी प्रदान करता है।


पर्यटन विभाग की अपर सचिव एवं महानिदेशक सुमन बिल्ला ने भारत में एमआईसीई सम्मेलन के लिए संदर्भ निर्धारित करते हुए कहा कि एक एकीकृत राष्ट्रीय रणनीति, कुशल प्रतिभा, डिजिटल उपकरण और मजबूत राज्य-नेतृत्व वाले प्रचार से हम 2025 तक शीर्ष पांच एमआईसीई बाजारों में शामिल हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत में पहले से ही आवश्यक बुनियादी ढांचा और बाजार की मांग है। उन्होंने बताया कि वास्तविक चुनौती समन्वय में है। बिल्ला ने शहर-स्तरीय सम्मेलन संवर्धन ब्यूरो, एक मजबूत राष्ट्रीय एमआईसीई ब्रांड, कौशल विकास अकादमियों और एक निर्बाध डिजिटल पोर्टल की आवश्यकता पर जोर दिया।

फिक्की की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा कि भारत अब केवल अवकाश बिताने का स्थल नहीं रह गया है और अब हम दुनिया के लिए एक अग्रणी एमआईसीई गंतव्य के रूप में लेने के लिए तैयार हैं। असाधारण बुनियादी ढांचे, निर्बाध संपर्क और जी20 के दौरान हमने जो सिद्ध क्षमताएं प्रदर्शित की हैं, उनके साथ हमारे पास व्‍यापक स्‍तर पर वैश्विक सम्मेलनों की मेजबानी करने के लिए आवश्यक सभी संसाधन हैं। उन्‍होंने कहा कि ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार और मीट इन इंडिया जैसे प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से, हम न केवल अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं और हम विश्‍व को सहयोग करने, उत्प्रेरित करने और यह कहने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं कि- ‘आइए भारत में मिलें’।

उद्घाटन के बाद इंटरनेशनल कांग्रेस एंड कन्वेंशन एसोसिएशन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सेंथिल गोपीनाथ ने मुख्य संभाषण दिया। कार्यक्रम का समापन तीन सत्रों के साथ हुआ।  इनमें विकास को बढ़ावा देना: कैसे पर्यटन नीतियां एमआईसीई अवसरों को आकर्षित कर रही हैं, भारत की एमआईसीई पर्यटन क्षमता को खोलना: वैश्विक एमआईसीई आयोजनों को आकर्षित करने के लिए कन्वेंशन सेंटरों का उन्नयन और सफलता के लिए रणनीति बनाना: नीतियां बनाना और भारत को वैश्विक एमआईसीई केन्‍द्र के रूप में विपणन करना शामिल था। खरीदारों और विक्रेताओं के लिए भी बी2बी सत्रों का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के बाद, जीआईटीबी के 14वें संस्करण का आयोजन 5-6 मई को जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...