नई दिल्ली (ख.स.)। दबे पांव आई बारिश ने चारों तरफ अपना कहर बरपाते हुए पब्लिक को सड़क से लेकर आसमान तक बुरी तरह से परेशान किया। आंधी और तूफान तथा बारिश की वजह से जहां सड़के बाधित हुई, वही आसमान में विमानों की उड़ान पर भी बुरा असर पड़ा। बारिश का कहर चार लोगों की जान को लेकर चला गया है।
शुक्रवार की सबेरे जब पब्लिक की आंखें खुली तो पहले बारिश और उसके बाद तूफान ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी, हालांकि राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आई तेज बारिश और तूफान की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वही दिल्ली के द्वारका में तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई है।बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय
बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय जयपुर (ख.सं.)। जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी। हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

टिप्पणियाँ