श्री जय अमितभाई शाह जी,अध्यक्ष, एशियाई क्रिकेट परिषद का सपरिवार परमार्थ निकेतन में आगमन जय शाह,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋषिता पटेल, माताजी सोनल अमित शाह जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में दिव्य गंगा आरती में किया सहभाग,स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने शाह परिवार को हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा किया भेंट,माँ गंगा जी की आरती कर गद्गद हुआ शाह परिवार।
ऋषिकेश, (ख.स.)। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष, श्री जय अमितभाई शाह जी अपने परिवार सहित परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋषिता पटेल, माताजी श्रीमती सोनल अमित शाह जी का भी आगमन हुआ। शाह परिवार ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के दिव्य सान्निध्य में माँ गंगा की आरती में सहभाग किया और परमार्थ की आध्यात्मिक व पर्यावरणीय यात्रा का अनुभव प्राप्त किया।

स्वामी जी ने कहा कि युवा ऊर्जा और युवा नेतृत्व किसी भी राष्ट्र के भविष्य की सबसे मजबूत नींव होते हैं। जब युवाओं का उत्साह, नवीन सोच और साहस अनुभव, मार्गदर्शन और दूरदर्शिता के साथ जुड़ते हैं, तो विकास की एक नई, सकारात्मक और सशक्त धारा प्रवाहित होती है,आज का युवा केवल बदलाव की आकांक्षा नहीं रखता, बल्कि वह स्वयं बदलाव का वाहक बन रहा है। वह अपनी ऊर्जा, नवाचार और प्रतिबद्धता के साथ समाज, देश और विश्व को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। आधुनिक तकनीक, डिजिटल ज्ञान, वैश्विक दृष्टिकोण और सामाजिक संवेदनशीलता से सुसज्जित यह पीढ़ी, अब केवल समर्थ नहीं बल्कि संकल्पबद्ध भी है।
भारत जैसे देश में, जहाँ 65 प्रतिशत जनसंख्या युवा है, वहाँ यह ऊर्जा यदि सही दिशा में प्रवाहित हो, तो राष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। खेल, विज्ञान, शिक्षा, उद्यमिता, पर्यावरण, प्रशासन और संस्कृति हर क्षेत्र में युवा नेतृत्व अग्रणी भूमिका निभा रहा है,स्वामी जी ने देश के युवाओं का आह्वान करते हुये उन्हें 4 आई, इनफॉर्मेशन, इंस्पिरेशन, इम्प्लीमेंटेशन, इनोवेशन और 4 टी, टाइम, टैलेंट, टेक्नोलॉजी, टेनेसिटी के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने हेतु प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ