प्रकाश मगदुम ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

नई दिल्ली (ख.स.)। प्रकाश मगदुम ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला।श्री मगदुम 1999 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले, श्री मगदुम अहमदाबाद में प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Picture9M9K2.jpg

दो दशकों के शानदार करियर के दौरान श्री मगदुम ने पुणे में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई) के निदेशक के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने फिल्म संग्रह और पुनरुद्धार प्रयासों के माध्यम से भारत की सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के रजिस्ट्रार और तिरुवनंतपुरम में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में भी कार्य किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ