दिल्ली में एनएच-24 जलमग्न, बारिश ने खोली सरकारी दावों की पोल, आप ने भाजपा पर साधा निशाना

पूर्वी दिल्ली (ख.स.)। दिल्ली में सुबह से लगातार हो रही बारिश ने नगर निकायों और सरकारी एजेंसियों के दावों की पोल खोलकर रख दी है। खासकर पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र में स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे यानी एनएच-24 पर हालात बेहद खराब हो गए। भारी जलभराव के कारण सड़कें नदी में तब्दील हो गईं और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। बारिश के चलते जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई, जिससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, स्कूल बसें और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति कोई नई नहीं है। हर साल बारिश में एनएच-24 पर यही हाल होता है लेकिन अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

जलभराव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और पटपड़गंज के विधायक रविंद्र सिंह नेगी को घेरा। आप की पूर्व पार्षद और महिला नेत्री गीता रावत खुद नाव लेकर जलमग्न एनएच-24 पर उतरीं और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही जगह है जहां दो वर्ष पहले भाजपा नेता रविंद्र सिंह नेगी ने नाव चलाकर आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया को निशाना बनाया था।

गीता रावत ने कहा, “उस वक्त नेगी जी ने AAP सरकार को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन आज जब वे खुद विधायक हैं और दिल्ली एमसीडी और केंद्र दोनों में भाजपा की सरकार है, तो हालात जस के तस क्यों हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि रविंद्र सिंह नेगी ने सिसोदिया को बदनाम करने के लिए जलभराव को राजनीतिक हथियार बनाया, लेकिन समस्या की जड़ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण में हुई तकनीकी खामियां हैं, जिनका समाधान आज तक नहीं हुआ। आप प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी इस प्रदर्शन का वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “यह नाव सरकारी नहीं है मगर भाजपा सरकार के योगदान को विशेष नमन।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर जमा पानी के कारण सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई, जिससे स्कूली बच्चे, ऑफिस जाने वाले और मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से वाहन घंटों तक रेंगते नजर आए। कई इलाकों में तो लोग अपनी बाइक और स्कूटर को धक्का लगाकर ले जाते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ