ललित मोहन को योग और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस पर शोध के लिए मिली पीएचडी की उपाधि

नई दिल्ली (ख.स.)। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल, मध्य प्रदेश के शोधार्थी ललित मोहन ने अपने शोध कार्य सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के निदान में चयनित योगाभ्यासों का प्रभाव शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उन्हें यह उपाधि प्रख्यात शिक्षाविद एवं मार्गदर्शक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह जी के सफल निर्देशन में प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यह शोध ग्रीवा (सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस) और योग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है जो राष्ट्र और समाज के लिए व्यापक योगदान देता है। ललित ने अपने शोध में योग के वैज्ञानिक सिद्धांतों और इसके प्रभाव का सांख्यिकीय रूप से गहन अध्ययन एवं विश्लेषण किया। उनके शोध ने यह दर्शाया कि नियमित योगाभ्यास न केवल कशेरुकी विकारो को ही ठीक करते है वल्कि ये शरीर को हष्ट-पुष्ट, लचीला और निरोगी भी बनाते हैं तथा ये तनाव, चिंता, अवसाद और आधुनिक जीवन की जटिलताओं को कम कर व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से मजबूत भी बनाते हैं। इस शोध का राष्ट्र, समाज और जन-जन के कल्याण व स्वास्थ्य लाभ में विशेष महत्त्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ