उपराष्ट्रपति पद पर होगा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां

 नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। 

आयोग ने संकेत दिए हैं कि निर्वाचन कार्यक्रम बहुत जल्द घोषित किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा 22 जुलाई को जारी अधिसूचना में धनखड़ के इस्तीफे की पुष्टि की गई थी। इसके बाद आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रक्रिया को गति दी है।

यह निर्वाचन प्रक्रिया राष्ट्रपतीय एवं उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 और निर्वाचन नियम, 1974 के तहत संचालित होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभिक तैयारियों के तहत राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों का निर्वाचक मंडल तैयार किया जा रहा है। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी अंतिम चरण में है। पिछले उपराष्ट्रपतीय चुनावों से संबंधित दस्तावेजों और तथ्यों का संकलन भी किया जा रहा है, जिससे प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सके। आयोग के उप निदेशक पी. पवन ने प्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ