मोदी जी की झूठी गारंटी की वजह से गरीबों को घरों से बेघर कर रही हैं दिल्ली सरकार : सूरजमल वर्मा


पूर्वी दिल्ली (ख.स)। दिल्ली में लोगों से भाजपा ने झूठे वादे करके वोट तो ले लिए लेकिन जब काम करने की बारी आई तो बीजेपी के वादों की हवा निकल गई।

सूरजमल वर्मा 
पूर्व दिल्ली अध्यक्ष ओबीसी विंग 
लोकतंत्र की हत्या हो रही है भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। भारत की राजनीति में आज तक मैंने अनेकों प्रधानमंत्री देखें अब तक के सबसे झूठ और गरीबों का शोषण करने वाले प्रधानमंत्री को वर्तमान में देखा जा रहा है यह कहना है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजमल वर्मा जी का दिल्ली में लोगों से भाजपा ने झूठे वादे करके वोट तो ले लिया। गरीबों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों बार मंच अनेकों गारंटीधार घोषणा की महिलाओं 2500 हर महीने, त्यौहार पर 500 गैस,फ्री बस सेवा,बिजली,पानी से राहत देखी बीजेपी की सरकार लेकिन यहाँ तो बीजेपी की सरकार ने कुछ ही महीनों में 35 से 40 सालों झुग्गियों और गरीबों को घरों से बेघर कर दिया।
सूरजमल वर्मा ने कहा कि भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों को उजाड़कर दिल्ली झुग्गी एवं झुग्गी पुनर्वास व पुनर्वास नीति, 2015 का उल्लघंन कर रही है, जबकि एक जनवरी 2006 से बसी मौजूद झुग्गी बस्तियों को वैकल्पिक आवास के बिना हटाया नहीं जा सकता।
वर्मा ने कहा कि भाजपा के लोकसभा में सातों सांसद को झुग्गी झोपड़ी विस्थापन के विषय पर संसद में आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्हें दिल्ली के झुग्गी वालों के दुखों से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावों के दौरान झुग्गीवालों के बीच उनकी बस्तियों में रात्रि प्रवास करके 3.5 लाख पक्के घर देने, यथास्थान पुनर्वास, बुनियादी नागरिक सेवाएं, स्वामित्व अधिकार और सामाजिक कल्याणकारी उपायों के जहां झुग्गी वहीं मकान देने के वादे को तोड़कर अपने पांच महीने के शासन में भाजपा सरकार ने 3000 झुग्गियों को उजाड़कर 15000 से अधिक लोगों को बेघर कर दिया।

उन्होंने बताया कि दिल्ली की पॉश कॉलोनियां हुई झुग्गियों से भी बद्तर लोगों के घरों में घुस रहा सिवर का पानी विधायक-पार्षद-मुख्यमंत्री कहीं नहीं हुई सुनवाई चंदा इकट्ठा करके खुद सड़क बनवा रहे स्थानीय निवासी।

आज कट्टर भाजपा समर्थक भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाकर पछता रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ