सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर एक कदम विषय पर प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन

नईं दिल्ली (ख.स.)। “नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर” विषय पर आधारित एक प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन 31 जुलाई 2025 को डॉ.आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक किया गया। यह आयोजन लुंबराम चौधरी जी, सांसद (लोकसभा), जालोर-सिरोही, राजस्थान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद बिजुली कलिता मेधी जी (गुवाहाटी, असम), सांसद कमलेश जांगड़े जी (छत्तीसगढ़) एवं माननीय सांसद लुंबराम चौधरी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर एक कदम  विषय पर प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन

इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम का समापन केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री निमुबेन जयंतीभाई बामनिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में न केवल आयोजन को संबोधित किया, बल्कि नारी सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। उनके विचारों ने यह स्पष्ट किया कि जब तक समाज की आधी आबादी को समान अवसर नहीं मिलते, तब तक कोई भी राष्ट्र पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो सकता।

नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर एक कदम  विषय पर प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन

यह आयोजन हर दृष्टिकोण से प्रेरणादायक, जानकारीवर्धक और ऊर्जा से भरपूर रहा। पूरे भारत से हज़ारों की संख्या में विद्यार्थियों, युवा प्रोफेशनल्स, शिक्षकों, महिला वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, स्टार्टअप प्रतिनिधियों, घरेलू महिलाओं और समाजसेवियों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगोष्ठी में चर्चा के दौरान कई जीवन बदलने वाली कहानियाँ सामने आईं, जिन्होंने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। प्रदर्शनी स्टॉल्स पर तकनीकी नवाचार, सामाजिक पहल, महिला नेतृत्व की सफलता की कहानियाँ और सरकारी योजनाओं की प्रगति को देखकर आगंतुकों में गहरी समझ और गर्व की भावना उत्पन्न हुई।

कार्यक्रम में उमड़ी उत्साही भीड़ न केवल उत्साहवर्धक रही, बल्कि यह जनसहभागिता महिलाओं के नेतृत्व में विकास के प्रति जनता के विश्वास का प्रमाण भी बनी। यह संगोष्ठी एक साधारण प्रदर्शनी न होकर ज्ञान, प्रेरणा और राष्ट्र गौरव का केंद्र बन गई, जहाँ लोगों ने नई जानकारियों के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को भी गहराई से समझा।

नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर एक कदम  विषय पर प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों से यह विनम्र आग्रह किया गया कि वे इस सशक्तिकरण के संदेश को प्रदर्शनी हॉल से बाहर लेकर जाएं, और अपने परिवारजनों, मित्रों, सहकर्मियों और आस-पड़ोस के लोगों को भी इस आयोजन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जिसे महसूस करना, अपनाना और आगे बढ़ाना हर भारतीय के लिए आवश्यक है।

इस संगोष्ठी में महिलाओं की भूमिका को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा नवाचार, खनिज एवं ऊर्जा क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में केंद्र में रखते हुए प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख संस्थानों में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP), तमिलनाडु बागवानी विकास एजेंसी (TANHODA), सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्धा (CCRS), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO), राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT), भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (PPVFRA), व्हाइट बैंड एसोसिएट्स और श्रीलालमहल ग्रुप जैसे संस्थान शामिल रहे। इन संस्थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नवाचार को प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया।

इस राष्ट्रीय पहल को गोल्ड स्पॉन्सर के रूप में Firefox, सिल्वर स्पॉन्सर के रूप में GAIL (India) Ltd., श्रीलालमहल ग्रुप और तमिलनाडु बागवानी विकास एजेंसी, और लोगो स्पॉन्सर के रूप में NEEPCO, पावर ग्रिड, एलआईसी, टी बोर्ड इंडिया, सरताज जन सेवा, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और एचपीसीएल का सशक्त सहयोग प्राप्त हुआ।

इस आयोजन की सफलता केवल इसकी भव्यता में नहीं, बल्कि इसमें उत्पन्न हुई जागरूकता, भावनात्मक जुड़ाव और प्रेरणा में निहित रही। जैसे-जैसे भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है, ऐसे आयोजन यह स्मरण कराते हैं कि नारी सशक्तिकरण कोई अलग अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर पाण्डेय

  बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब, हज़ारों भक्त, कनक दंडवत, डिग्गी कल्याण पद यात्रा : विजय शंकर  पाण्डेय   जयपुर (ख.सं.)।  जयपुर डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा रवाना आज जयपुर ताडकेश्वर मन्दिर चौडा रास्ता से हर वर्ष की तरह डिग्गी कल्याण जी लखी पदयात्रा रवाना हुई जिसका रास्ते में भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत नाश्ता, भोजन व्यवस्था रहेगी। आज ताडकेश्वर मन्दिर से आयोजक श्री जी लोहिया द्वारा उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी, एम एल ए गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी, अवधेशाचार्य जी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने ध्वज पूजन कर रवाना किया इस अवसर पर श्री जी लोहिया ने सभी को माला दुप्पटा ओढा कर सम्मान किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय बताया कि डिग्गी कल्याण जी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई थी। यह यात्रा लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 4 अगस्त को डिग्गीपुरी कल्याण जी मंदिर पहुंचेगी।  हमारे खबर संग्रह संवाददाता को यात्रा के मुख्य बिंदु चर्चा में बताया कि यात्र...

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन:मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली (ख.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जो कहा उसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है, ये बात सही है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसमें मुख्यमंत्री के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन फिर भी उमर अब्दुल्ला ने जो चिंता पहलगाम हमले के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में ज़ाहिर की, उसने राष्ट्र के मसले पर भारत की मजबूत एकता का ही एक प्रमाण दिया है। जो एक बड़ी बात है जो उमर अब्दुल्ला ने कही कि बेशक उनके हाथ में कुछ नहीं है लेकिन मेज़बान होने के नाते उनकी ज़िम्मेदारी थी कि जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर आए उन्हें सकुशल वापस भेजा जाए जो नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा में भावुक होकर बोले कि इस हमले ने हमें अंदर से खोखला किया है, क्या जवाब दूं मैं उस नेवी अफसर की विधवा को, उस छोटे बच्चे को जिसने अपने पिता को खून में लथपथ देखा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अतीत में हमने कश्मीरी पंडितों और सिख समुदायों पर आतंकी हमले होते देखे हैं, लंबे वक्त के बाद ऐसा हमला हुआ है. मेरे पास पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मा...

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक

उत्तर रेलवे ने सिगनल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल एंटरप्राइजिज के साथ समझौता:टी.पी. सिंह   नई दिल्ली (ख स.) रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी रेलटेल एंटरप्राइजिज लिमिटेड(आर.ई.एल.) को उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशनों पर  पुराने मैकेनिकल सिगनलिंग उपकरणों को बदलने और उनके स्थान पर अत्याधुनिक इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाने का कार्य सौंपा गया है । मौजूदा मैकेनिकल सिगनलिंग प्रणाली में सिगनलडाउन  करने और पटरियों को बदलने के लिए लीवर फ्रेमों का इस्तेमाल होता है । नई इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिगनलिंग प्रणाली माऊस के एक क्लिक से ही सिगनल डाउन  करने और पटरियों को बदलने में सक्षम होगी ।  आर.ई.एल. को जिन 13 रेलवे स्टेशनों का कार्य सौंपा गया है उनमें से 3 दिल्ली मंडल और 10 अम्बाला मंडल के हैं । दिल्ली मंडल के 3 स्टेशनों में कलायत, कैथल और पेहोवा रोड और अम्बाला मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों में आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम, रोपड़ थर्मल प्लांट, बलुआना, गिद्दडबाहा, मलौट, पक्की, पंजकोसी, हिंदूमलकोट और फ...