नोएडा (ख.स.)। भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में, नोएडा सिटी को देश का 'सबसे स्वच्छ शहर और गोल्डन सिटी' के अवार्ड मिलने के उपलक्ष्य में, एन.ई.ए. ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य-कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम. और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री और वरिष्ठ महा प्रबंधक (जन स्वास्थ) एस.पी. सिंह का स्वागत एंव सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का क्षण है कि नोएडा के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम. के नेतृत्व में नोएडा ने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है।
जैसे कम्यूनिटी किचन व देव दीपावली-2024, नोएडा पतंग उत्सव, प्राधिकरण द्वारा रोजगार सृजन, क्रीसेन्थेम शो व नोएडा कनैक्ट और पिट रोल कार्निवाल, फ्लावर-शो व वाटर डायजेस्ट वाटर- अवार्ड, वाटर ए.टी.एम.व वाटर प्लस प्राप्ति और आवास व शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सुपर लीग अवार्ड, उत्तर प्रदेश में 5 स्टार गारबेज फ्री सिटी स्वाटर रेंटिग
सर्टिफिकेट व स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 में, नोएडा द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्राप्त रैंकिग आदि सहित तमाम अवार्ड हासिल किए। इस मौके पर डॉ. लोकेश एम ने कहा कि आज नोएडा का अपना नाम है और स्वच्छ शहरों के नाम से अब एक ब्रांड बन गया है। हमारी कोशिश है कि नोएडा 7 स्टार कैटेगरी में प्रथम आए व उसके लिए अभी से प्रयास जारी हैं।

टिप्पणियाँ